कैमूर में कार में रखी 20 पेटी शराब बरामद, पुलिस को देख चालक फरार

कैमूर। पुलिस की सख्ती के बावजूद उत्तर प्रदेश से कैमूर जिले में शराब लाने का सिलसिला जारी है। जीटी रोड पर समेकित पोस्ट पर उत्पाद विभाग द्वारा वाहन चेकिग के बावजूद शराब कारोबारी वहां से शराब लेकर मोहानियां थाना क्षेत्र में प्रवेश कर जा रहे हैं। गुरुवार की शाम नगर के चांदनी चौक से उत्तर रेल ओवर ब्रिज पर एक स्विफ्ट डिजायर कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक सवार व कार चालक से विवाद होने लगा। इसी बीच सूचना पर मोहनियां थाना के एसआई राजीव कुमार यादव पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए। पुलिस को आते देख चालक कार छोड़कर फरार हो गया। संदेश के आधार पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 20 पेटी शराब रखा था। पुलिस ने कार को जब्त कर कर लिया। थाना में जब गिनती हुई तो 14 पेटी में 674 टेट्रा पैक, पांच पेटी में 111 बोतल रॉयल स्टैग शराब व एक पेटी में 375 एमएल का 24 बोतल बकाडी शराब बरामद हुई।


इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने बताया कि जिले में शराब धंधेबाजों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार की शाम मोहनियां में आरओबी पर एक कार व बाइक की टक्कर हुई थी। जिसके बाद वहां मोहनियां थाना पुलिस पहुंची। जिसे देख चालक कार छोड़कर भाग निकला। कार की तलाशी ली गई तो उसमें 20 पेटी शराब रखा था। कार को जब्त किया गया है। कार किसकी है और कहां से आ रही थी इसकी जानकारी ली जा रही है। इसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी कीमत पर शराब धंधेबाजों को बख्शा नहीं जाएगा।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार