नगर निगम क्षेत्र में अधिकारी कराएंगे शत प्रतिशत मास्क के उपयोग का अनुपालन

बेगूसराय। कोविड-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई शुरू कर दिया है। नगर निगम क्षेत्र में मास्क के उपयोग का शत प्रतिशत अनुपालन कराने के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। पुलिस बल के साथ अधिकारियों की यह टीम निर्धारित स्थल व सड़कों पर तैनात एवं भ्रमणशील रहकर कार्रवाई करेंगे। डीएम द्वारा जारी आदेश के मुताबिक नगर निगम क्षेत्र के बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन से कपस्या चौक तक कार्रवाई के लिए दंडाधिकारी के रूप में एसडीसी प्रभाकर कुमार एवं पुलिस पदाधिकारी के रूप में प्रेम प्रसाद पाल को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसी तरह ट्रैफिक चौक से कचहरी चौक तक के लिए एसडीसी निशांत कुमार एवं सिघेश्वर प्रसाद, काली स्थान चौक से विष्णुपुर चौक तक एसडीसी अनीश कुमार एवं विमल पासवान, काली स्थान चौक से कर्पूरी स्थान चौक होते हुए हरहर महादेव चौक तक एसडीसी संजीत कुमार एवं सुरेश मांझी तथा कचहरी चौक से नगर निगम चौक, सदर अस्पताल चौक होते हुए काली स्थान चौक तक के लिए दंडाधिकारी के रूप में एसडीसी शशि कुमार एवं पुलिस पदाधिकारी के रूप में नवीन कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रतिनियुक्त अधिकारियों को दुकानों के साथ-साथ ऑटो, ई-रिक्शा, बस, टैक्सी आदि में भी मास्क का उपयोग एवं शारीरिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है। निर्देश का अनुपालन नहीं होने पर दुकानों व वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश भी दिया है। कोई भी व्यक्ति आदेश का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाएगा तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार