करिश्मा कपूर को है साल जल्दी समाप्त होने का इंतजार
27 Nov, 2020 09:45 PM | R Kumar 34
करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह काले रंग की टी-शर्ट, नीली फ्लेयर्ड जीन्स, चश्मा पहने हुए दिखाई दे रही हैं।

शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, इस साल को अलविदा कहने का और इंतजार नहीं कर सकती।
करिश्मा ने हाल ही में फुटबॉल आइकन के असामयिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की थी।
-आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम