विद्यालयों के निरीक्षण कहीं अनुपस्थित मिले शिक्षक तो कहीं कचरों का अंबार

फोटो- 12 संवाद सूत्र, रजौली : अनुमंडल क्षेत्र में संचालित हाई स्कूलों एवं बीआरसी का औचक निरीक्षण डीपीओ माध्यमिक अनंत कुमार सिंह के द्वारा किया किया। दौरान कई प्रकार की अनियमितता स्कूलों एवं बीआरसी रजौली में पाया गया।

डीपीओ माध्यमिक अंनत कुमार ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार रजौली अनुमंडल क्षेत्र के विद्यालयों समेत बीआरसी का अचौक निरीक्षण किया गया।उन्होंने कहा कि इंटर विद्यालय रजौली एवं उसके प्रांगण स्थित बीआरसी,उच्चतर माध्यमिक छपरा, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय रजौली एवं सिरदला के इंटर विद्यालय सिरदला एवं उच्चतर विद्यालय लौंद का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की अनियमितता इन जगहों पर पाई गई है। उन्होंने बताया कि सिरदला इंटर विद्यालय को छोड़कर सारे विद्यालय में कुछ ना कुछ अनियमितता थी।सिरदला प्रखंड के लौंद विद्यालय के प्रधानाध्यापक तीन दिनों से बगैर सूचना के गायब हैं।वहां उपस्थित शिक्षकों के द्वारा बताया गया कि वे नवादा डीईओ ऑफिस काम से जा रहे हैं। जबकि वे नवादा नहीं आते हैं। इधर इंटर विद्यालय रजौली में दो शिक्षक को छोड़कर बाकी सारे शिक्षक उपस्थित थे।लेकिन इंटर विद्यालय रजौली के प्रांगण स्थित बीआरसी भवन में कचरे का अंबार लगा हुआ था। जिसे कोई देखने वाला नहीं था। वहां उपस्थित बीआरपी भी मूकदर्शक बने हैं। बीआरपी द्वारा पूछे जाने पर बताया गया कि बीईओ रजौली स्थित बीआरसी कभी नहीं आते हैं।
जर्जर सड़क बन रही जानलेवा यह भी पढ़ें
साथ ही उच्चतर विद्यालय छपरा में जांच के दौरान मात्र एक शिक्षक उपस्थित थे। बाकी प्रतिनियुक्त शिक्षक गायब मिले। इधर प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय रजौली के निरीक्षण के दौरान वहां पदस्थापित एक इंग्लिश शिक्षक की कोरोना से मौत हो गई थी। स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति तो थी, लेकिन वे गम में डूबे हुए थे। जिसके कारण निरीक्षण का कार्य बेहतर ढंग से नहीं किया जा सका। डीपीओ ने बताया कि अनियमितता पाए जाने वाले स्कूलों एवं बीआरसी की गंदगी तथा बीईओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित की जा रही है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार