यूको बैंक लूटकांड में शातिर वीरेंद्र गिरफ्तार

शिवहर। शिवहर शहर स्थित यूको बैंक शाखा से हुई 38 लाख रुपये की लूट मामले में फरार चल रहा एक अपराधी एक साल बाद पकड़ा गया है। एसपी के निर्देश पर शिवहर नगर थाने की पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाने के मीनापुर गांव में छापेमारी कर शातिर बीरेंद्र कुमार राय को दबोच लिया है। जिससे सघन पूछताछ जारी है। इसकी जानकारी नगर थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में नगर थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने दी। बताते चलें कि 28 अक्टूबर 2019 को दिनदहाड़े बदमाशों ने शिवहर शहर स्थित यूको बैंक शाखा घुस कर आ‌र्म्स के बल पर 30.86 लाख रुपये लूट लिए थे। वारदात में सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर के शातिर बैंक लुटेरे शामिल थे। घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की थी। इसमें सामने आया था कि 5 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर शहर के गोबरसही में हुए बैंक लूट में शामिल कई लुटेरे यूको बैंक लूट की घटना में भी शामिल थे। एसपी के निर्देश पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना के पताही में छापेमारी कर राम प्रवेश राय को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में राम प्रवेश राय ने पूरे वारदात की जानकारी और लुटेरों के नाम बताए थे। इसके बाद 2 नवंबर 2019 को पुलिस ने आधा दर्जन लुटेरों को गिरफ्तार कर पूरे वारदात का उदभेदन कर लिया था। साथ ही लूट की छह लाख 16 हजार 380 रुपये बरामद किया था। वहीं दो दिन बाद लूट की रकम को बैरगनिया लेकर जाने के दौरान जीआरपी ने सीतामढ़ी स्टेशन से 24 लाख 70 हजार रुपये के साथ एक को गिरफ्तार किया था। पूरे अभियान के दौरान शिवहर पुलिस ने एक पिस्टल, दो कारतूस, सात डेबिट कार्ड और छह मोबाइल जब्त किया था। लूट की इस वारदात में कई अपराधी फरार चल रहे थे। जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में फरार वीरेंद्र कुमार राय दबोचा गया है। नगर थाना पुलिस ने पूछताछ के बाद चीरेंद्र को जेल भेज दिया है।

बैद्यनाथ झा रेफरल अस्पताल का स्वास्थ्य विभाग के पास अभिलेख नहीं यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार