IND vs AUS: विराट सेना 375 का दबाव झेल नहीं पाई, ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला मैच हारी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला मुकाबला 66 रनों

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला मुकाबला 66 रनों से गंवा दिया है. शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड  पर 375 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवरों में 308/8 रन ही बना पाई.

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला मुकाबला 66 रनों से गंवा दिया है. शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर 375 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवरों में 308/8 रन ही बना पाई. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. 29 नवंबर को इसी मैदान पर दूसरा मैच खेला जाएगा. 
हार्दिक पंड्या (90 रन) और शिखर धवन (74 रन) के बीच पांचवें विकेट के लिए 128 रनों की पार्टनरशिप ने उम्मीद जगाई थी, लेकिन एडम जाम्पा (10 ओवरों में 54 रन देकर 4 विकेट) ने दोनों के विकेट लेकर भारतीय टीम को गहरा झटका दिया. इससे पहले जाम्पा ने केएल राहुल का विकेट चटकाया. उन्हें रवींद्र जडेजा का भी विकेट मिला, जबकि शुरुआती तीनों विकेट जोश हेजलवुड के खाते में गए. मयंक अग्रवाल (22), विराट कोहली (21) और श्रेयस अय्यर (2) को हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया.
धवन और पंड्या शानदार खेल रहे थे, पर...
इसके बाद धवन और पंड्या ने शतकीय साझेदारी की और एक समय लग रहा था कि ये दोनों भारत को जीत तक ले जाएंगे, ऐसे में जाम्पा ने अपने दूसरे स्पेल में धवन को पवेलियन भेजकर इस उम्मीद को भी तोड़ दिया, धवन ने 86 गेंदों में 10 चौकों के साथ 74 रन बनाए, पंड्या दुर्भाग्यशाली रहे कि अपना शतक पूरा नहीं कर सके और जाम्पा का तीसरा शिकार बने, उन्होंने 76 गेंद में 90 रन बनाए, जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल थे,
ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया था 374/6 का स्कोर
कप्तान एरॉन फिंच और स्टीव स्मिथ के शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ पहले वनडे में सपाट पिच पर 6 विकेट पर 374 रन बनाए. सपाट पिच पर गेंदबाजों को कभी कभार ही उछाल मिल रही थी. ऐसे में फिंच ने आईपीएल के अपने खराब फॉर्म को त्याग  देकर 17वां शतक जमाया. ऑस्ट्रेलिया के दो  बल्लेबाजों ने जड़ा शतक
 
AUS के लिए स्मिथ का तीसरा सबसे तेज शतक
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और शीर्षक्रम के बल्लेबाजों ने उसे सही साबित कर दिखाया. स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों को नसीहत करते  हुए वनडे क्रिकेट में 10वां शतक जड़ा. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह तीसरा सबसे तेज वनडे शतक था, जो मात्र 62 गेंदों में बना.

अन्य समाचार