भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार; दूसरी तिमाही में 7.5% घटी, पहली तिमाही में थी 23.9% गिरावट

भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार; दूसरी तिमाही में 7.5% घटी, पहली तिमाही में थी 23.9% गिरावट


सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई-सितंबर में जीडीपी 7.5% घटी जबकि अप्रैल-जून के दौरान इसमें रिकॉर्ड 23.9% गिरावट आई थी। वहीं, लगातार दो तिमाही में जीडीपी घटने से भारतीय अर्थव्यवस्था आधिकारिक तौर पर टेक्निकल मंदी में प्रवेश कर गई। 1996 से तिमाही आंकड़ों की रिपोर्टिंग शुरू होने के बाद से यह भारत की पहली टेक्निकल मंदी है।

अन्य समाचार