बेंजामिन नेतन्याहू बोले- कम कार्बन वाले भविष्य के लिए इजरायल देगा भारत का साथ

भारत के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के एक डिजिटल सम्मेलन को संबोधित करते हुए बेंजामिन नेतन्याहू बोले- 'इजरायल कम कार्बन और कम प्रदूषण वाले भविष्य के लिए भारत का साथ देगा।' बकौल नेतन्याहू, '2030 तक इजरायल में जितनी भी ऊर्जा आपूर्ति होगी, उसमें से 25% सौर ऊर्जा होगी। प्रमुख मसला ‘भंडारण’ का है। इस पर करीब 400 स्टार्टअप कंपनियां अरबों डॉलर के निवेश के साथ काम कर रही हैं।'


अन्य समाचार