मीनापुर के शराब माफिया की फरारी में थानेदार निलंबित

मीनापुर में पुलिस गिरफ्त से शराब माफिया सह शिक्षक सुबोध कौशिक के भागने के मामले में आईजी मद्य निषेध ने शुक्रवार को कार्रवाई की है। मीनापुर थानेदार इंस्पेक्टर अभिनाश चंद को निलंबित कर दिया है। इस दौरान पुलिस लाइन में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। इसकी पुष्टि डीएसपी ईस्ट मनोज पांडेय ने की है। आरोपित शिक्षक सुबोध कौशिक मीनापुर प्रमुख के देवर हैं।

जानकारी हो कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पूर्व दो नवम्बर की रात पुलिस ने सुबोध कौशिक को शराब व रुपये बंटाते पकड़ा था। मीनापुर थानेदार अभिनाश चंद भी मौजूद थे। इस दौरान भीड़ ने सुबोध कौशिक को मौके से छुड़ाकर भगा दिया था। इसकी विभागीय जांच मद्य निषेध पटना की टीम कर रही थी। जांच रिपोर्ट में थानेदार की भूमिका पर संदेह जाहिर किया गया है। इसके आलोक में आईजी मद्य निषेध ने कार्रवाई की है। रुपये लेकर आरोपित को छोड़ने का भी आरोप इंस्पेक्टर पर लगा था। हालांकि इस मामले में ठोस सुराग व साक्ष्य नहीं मिला। भागने के मामले में इंस्पेक्टर अपने बयान पर सुबोध कौशिक के खिलाफ केस दर्ज कर चुके हैं।

अन्य समाचार