Bseb Matric Exam 2021: मुजफ्फरपुर में इंटर और मैट्रिक परीक्षा के लिए तय किए गए परीक्षा केंद्र, जानिए

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Bseb Matric Exam 2021: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर 2021 में आयोजित होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। इसबार दोनों परीक्षाओं में केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। पिछले वर्ष इंटर में 47 व मैट्रिक में 63 केंद्र बनाए गए थे। इस बार शारीरिक दूरी का पालन कराने और छात्र-छात्राओं की संख्या में वृद्धि के कारण मैट्रिक में 11 केंद्र और इंटर में 15 केंद्र बढ़ाए गए हैं।

परीक्षार्थियों की संख्या 70 हजार से अधिक
पिछले वर्ष मैट्रिक में 65271 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या 70 हजार से अधिक होगी। वहीं, इंटर में पिछले वर्ष 45599 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इस बार इंटर की परीक्षा में 55 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। इसबार ग्रामीण इलाके में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों की बैठक शनिवार को बीबी कॉलेजिएट में बुलाई गई है। इसमें उपलब्ध कराए गए फॉर्मेट की सारी जानकारी भी उपलब्ध कराना है।
ये हैं इंटर के परीक्षा केंद्र
एमडीडीएम कॉलेज, आरबीबीएम कॉलेज, जिला स्कूल मुजफ्फरपुर, विद्या विहार हाई स्कूल, प्रभात तारा सीबीएसइ स्कूल, एमएसकेबी गल्र्स हाई स्कूल, एमएसकेबी कॉलेज, आरके केडिया गल्र्स हाई स्कूल, चैपमैन गवर्नमेंट गल्र्स हाई स्कूल, उर्दू गल्र्स हाई स्कूल चांदवारा, राधा देवी गल्र्स हाई स्कूल, सराय सैयद अली गल्र्स हाई स्कूल, एलपी शाही डिग्री कॉलेज गन्नीपुर, गवर्नमेंट महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज बेला एग्जामिनेशन हॉल, गवर्नमेंट महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज बेला मिडिल ब्लॉक, गवर्नमेंट महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज बेला ब्लॉक डी, प्रभात तारा गल्र्स हाई स्कूल, आरएलएसवाइ इंटर कॉलेज गोबरसही, एमबीबीएल इंटर कॉलेज बैरिया, तिरहुत एकेडमी मुजफ्फरपुर, बीबी कॉलेजिएट, गवर्नमेंट जिला स्कूल ब्रह्मपुरा, जैतपुर पब्लिक स्कूल माड़ीपुर, सनसाइन पब्लिक स्कूल शेरपुर, आरएलएसवाइ डिग्री कॉलेज गोबरसही, डीएन हाई स्कूल मुजफ्फरपुर, नवराष्ट्र प्लस टू स्कूल पताही, हाई स्कूल भगवानपुर, एलपी शाही इंटर कॉलेज पताही, मॉनेस्टिक इंग्लिश स्कूल अखाड़ाघाट, डॉ.राम मनोहर लोहिया कॉलेज मुजफ्फरपुर, नीतीश्वर कॉलेज मुजफ्फरपुर, गवर्नमेंट प्लस टू मारवाड़ी हाई स्कूल मुजफ्फरपुर, एमपीएस साइंस कॉलेज मुजफ्फरपुर, मुखर्जी सेमिनरी प्लस टू स्कूल मुजफ्फरपुर, एलएनटी कॉलेज, संत जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल गौशाला रोड, एमएस रोहुआ मुशहरी मुजफ्फरपुर, डॉ.जे मिश्रा कॉलेज मुजफ्फरपुर, बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल मिठनपुरा, एलएस कॉलेज मुजफ्फरपुर, आरडीएस कॉलेज मुजफ्फरपुर, डीएवी बखरी, होली मिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिघरा, वाणिज्य इंटर कॉलेज गोला रोड, एशियन पब्लिक स्कूल बरहमपुर, जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल, श्यामनंदन सहाय कॉलेज धीरनपट्टी, नीतीश्वर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बावनबीघा, हरि सिंह हाई स्कूल छपरा कांटी, गांधी जानकी हायर सेकेंडरी स्कूल भटौना, एमआरएस हाई स्कूल मनियारी, गवर्नमेंट हाई स्कूल तुर्की, भोला सिंह हाई स्कूल पुरुषोत्तमपुर, डीएवी मालीघाट, इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल, आरकेपीएन हाई स्कूल, महेश प्रसाद सिंह डिग्री कॉलेज बेला, रामेश्वर कॉलेज मुजफ्फरपुर, हीरा गल्र्स हाई स्कूल चांदनी चौक, डीएवी खबरा, आबेदा हाई स्कूल पक्कीसराय।
ये हैं मैट्रिक के परीक्षा केंद्र ::
कुल 74 केंद्र
छात्रों के लिए - 35
छात्राओं के लिए - 39
छात्राओं के लिए केंद्र
एमडीडीएम कॉलेज, आरबीबीएम कॉलेज, एमएसकेबी कॉलेज, एमएसकेबी गल्र्स हाई स्कूल, उर्दू गल्र्स हाई स्कूल चंदावारा, आरके केडिया गल्र्स हाई स्कूल, राधा देवी बालिका उच्च विद्यालय, विद्या विहार हाई स्कूल, चैपमैन, मुखर्जी सेमिनरी, प्रभात तारा गल्र्स हाई स्कूल, जिला स्कूल, आबेदा हाई स्कूल,रामेश्वर कॉलेज, प्रिस्टाइन स्कूल, डॉल्फिन पब्लिक स्कूल, वाणिज्य इंटर कॉलेज, ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल, नारायण एजुकेशन प्वाइंट, नीतीश्वर कॉलेज, एमबीबीएल इंटर कॉलेज, एलपी शाही इंटर कॉलेज, एलपी शाही डिग्री कॉलेज,आरएलएसवाई डिग्री कॉलेज, डॉ आरएमएलएस कॉलेज, एलएनटी कॉलेज, तिरहुत एकेडमी, एसआरटी स्कूल, हाई स्कूल भगवानपुर, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक परीक्षा भवन, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक मिडिल ब्लॉक, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक ब्लॉक डी, नवराष्ट्र हाई स्कूल पताही, बीबी कॉलेजिएट, मारवाड़ी प्लस टू स्कूल, डीएन हाई स्कूल, डीएवी खबड़ा।
छात्रों के लिए केंद्र
एलएस कॉलेज, आरडीएस कॉलेज, एमपीएस साइंस कॉलेज, डॉ जेएम कॉलेज, एसएनएस कॉलेज, रेजोनेंस इंटरनेशनल स्कूल,डीएवी बखरी, मॉनास्टिक इंग्लिश स्कूल, विद्यायन इंटरनेशनल स्कूल, कैंब्रिज प्रेप पब्लिक स्कूल, संत जोसेफ पब्लिक स्कूल, लाइसिएम इंटरनेशनल स्कूल, पारामाउंट एकेडमी, संत जोसेफ पब्लिक स्कूल, चक्कर मैदान, एसके मदर इंटरनेशनल स्कूल, आरपीएस पब्लिक स्कूल, संत जेवियर्स बैरिया, शांति निकेतन अहियापुर, आरकेपी हाई स्कूल बोचहां, इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल बोचहां, राजकीय मध्य विद्यालय रोहुआ, भोला सिंह हाई स्कूल, पुरुषोत्तमपुर, केरमा रोड, राजकीय हाई स्कूल तुर्की, बुद्धा आइटीआइ खबड़ा, हरि सिंह हाई स्कूल छपरा कांटी रोड, सेक्रेड हर्ट स्कूल, नीतीश्वर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, आनंद प्रेप पब्लिक स्कूल, एसआरटी सीनियर सेकेंड्री स्कूल, गांधी जानकी उच्च विद्यालय, महेश प्रसाद सिंह डिग्री कॉलेज, बेला, बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल, मिठनपुरा, हीरा गल्र्स हाई स्कूल चांदनी चौक, अंबिका भवानी पब्लिक स्कूल, हाई स्कूल मनियारी।

अन्य समाचार