India vs Australia 2020/21: वापसी के इरादे से उतरेगी Team India, दोनों टीमों के प्लेइंग XI में बदलाव संभव

India vs Australia 2020/21 Match Preview: विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) 3 मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में रविवार को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में उतरेगी. पहला वनडे 66 रन से हारने वाली टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजर सीरीज जीत पर होगी.

पहले वनडे में भारतीय खिलाड़ियों ने बहुत गलतियां की. ऐसे में सीरीज में वापसी के लिए उन्हें दूसरे वनडे में गलती से बचना होगा. शुक्रवार को खेले गए सीरीज के पहले वनडे में टीम इंडिया की फील्डिंग बेहद खराब रही. भारतीय फील्डर्स ने कई कैच टपकाए जिसका फायदा कंगारू बल्लेबाजों ने उठाया.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में 6 विकेट पर 374 रन बनाए थे
पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 374 रन के पहाड़ जैसे स्कोर के सामने भारतीय बल्लेबाज 8 विकेट पर 308 रन ही बना सके. भारत की ओर से ऑलराउंडर हार्दिक पांडया ने 76 गेंदों पर सर्वाधक 90 जबकि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 86 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली थी.
हालांकि पहला वनडे हारने के बाद विराट ने टीम में ऑलराउंडर्स की कमी बताया था. पीठ की सर्जरी के बाद अपना पहला सीरीज खेल रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अब तक गेंदबाजी शुरू नहीं कर सके हैं. पांड्या ने खुद स्वीकार किया कि वह अभी गेंदबाजी नहीं कर सकते.
गेंदबाजी की बात करें तो पहले वनडे में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yazuvendra Chahal) प्रभावहीन रहे. पेसर नवदीप सैनी (Navdeep Saini) भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके. दोनों ने मिलकर 20 ओवर में कुल 172 रन लुटा डाले. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी असरहीन रहे.
चहल चोट के कारण अपना स्पैल भी पूरा नहीं कर सके और मैदान छोड़कर बाहर चले गए। सैनी भी कमर में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे हैं. यदि ये दोनों गेंदबाज नहीं खेलते हैं तो इनकी जगह कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है.
फिंच और स्मिथ ने दिखाए दम
उधर, ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का फॉर्म में लौटना शुभ संकेत है. दोनों ने पहले वनडे में शतकीय पारी खेल कंगारू टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया था. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) का दूसरे वनडे में खेलना संदिग्ध है. ऐसे में यदि स्टोइनिस यदि दूसरे वनडे में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह कैमरन ग्रीन (Chris Greeen) को मौका मिल सकता है.
स्टोइनिस इस समय बाजू में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे हैं.
इनमें से चुने जाएंगे प्लेइंग इलेवन :
भारत :
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुबमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनीए शार्दुल ठाकुर .
ऑस्ट्रेलिया :
एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, सीन एबोट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, मोजेज हेनरिक्स, एंड्रयू टाई, डेनियल सैम्स, मैथ्यू वेड.

अन्य समाचार