हैदराबाद के 'भारत बायोटेक' पहुंचे पीएम मोदी, कोरोना वैक्सीन से जुड़े वैज्ञानिकों से की बात

भारत बायोटेक केंद्र का दौरा करेंगे पीएम मोदी

पीएम का सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का दौरा
'जाइडस कैडिला' के संयंत्र का करेंगे दौरा
नई दिल्ली : देश में कोरोना वैक्सीन बनाने का काम कहां तक पहुंचा है इसका जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद का दौरा करेंगे। पीएम मोदी वहां विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके से जुड़े कार्यो की समीक्षा करेंगे। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक के लैब में कोराना की वैक्सीन कोवैक्सीन के निर्माण का जायजा ले रहे हैं। पीएम यहां के लैब में पहुंचे हैं और रिसर्चर से बात कर रहे हैं।
बता दें कि हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक में कोवैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल चल रहा है। तीसरे फेज में कंपनी 26 हजार लोगों पर इस वैक्सीन का ट्रायल कर रही है।
PM Narendra Modi was briefed about indigenous COVID-19 vaccine of Bharat Biotech at its facility in Hyderabad, Telangana today. "Congratulated scientists for their progress in the trials so far. Their team is closely working with ICMR to facilitate speedy progress," he tweets. pic.twitter.com/2z3dCuP6Pt
- ANI (@ANI) November 28, 2020
इससे पहले पीएम मोदी अहमदबाद पहुंच जाइडस बॉयोटेक पार्क में उस लैब में गये। जहां कोरोना का वैक्सीन डेवलप किया जा रहा है। यहां उन्होंने वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं से मुलाकात की है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 वैक्सीन के विकास और उत्पादन प्रक्रिया का जायज लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना वैक्सीन लैब की यात्राओं के बीच आज देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41322 केस आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में 485 लोगों की मौत हो चुकी है।
# PM Narendra Modi greets the crowd gathered outside Zydus Biotech Park in Ahmedabad during his vaccine review visit pic.twitter.com/3pKjlGlBP3
- ANI (@ANI) November 28, 2020
# Prime Minister Narendra Modi visits Zydus Biotech Park in Ahmedabad, reviews the development of #COVID19 vaccine candidate ZyCOV-D pic.twitter.com/vEhtNMf1YE
- ANI (@ANI) November 28, 2020
अहमदाबाद स्थित जायडस रिसर्च सेंटर का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं। यहां से पीएम मोदी हेलिकॉप्टर के जरिए चांगोदर औद्योगिक केंद्र जाएंगे। अहमदाबाद के जायडस बायोटेक पार्क पहुंचे पीएम मोदी और कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
Prime Minister Narendra Modi arrives at Gujarat's Ahmedabad, to visit the Zydus Biotech Park to review the #COVID19 vaccine development
Later today, the PM will visit Bharat Biotech in Hyderabad and Serum Institute of India in Pune pic.twitter.com/EtDNh5vKMY
- ANI (@ANI) November 28, 2020
इससे पहले पीएमओ ने ट्वीट कर कहा, 'शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीका विकास और विनिर्माण प्रक्रिया की व्यक्तिगत समीक्षा करने के लिए तीन शहरों की यात्रा पर जाएंगे। वह अहमदाबाद में जाइडस कैडिला पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जाएंगे।'
पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इन केंद्रों का दौरा करेंगे और वह वैज्ञानिकों के साथ चर्चा कर अपने नागरिकों के टीकाकरण के लिए तैयारियों, चुनौतियों और प्रयासों का खाका तैयार करने के संबंध में जानकारी हासिल करेंगे।
PM Modi to embark on a 3 city visit today to personally review the #COVID19 vaccine development and manufacturing process.
He will visit the Zydus Biotech Park in Ahmedabad (Gujarat), Bharat Biotech in Hyderabad (Telangana) and Serum Institute of India in Pune (Maharashtra). pic.twitter.com/4qryejbarw
- ANI (@ANI) November 28, 2020
'जाइडस कैडिला' के संयंत्र का करेंगे दौरा
गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि मोदी अहमदाबाद के पास प्रमुख दवा कम्पनी 'जाइडस कैडिला' के संयंत्र का दौरा करेंगे और वहां विकसित किए जा रहे कोविड-19 के टीके बारे में जानकारी हासिल करेंगे। 'जाइडस कैडिला' का संयंत्र अहमदाबाद शहर के पास चांगोदर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है।
दवा बनाने वाली कंपनी ने पहले घोषणा की थी कि कोविड-19 के संभावित टीके का प्रथम चरण का परीक्षण पूरा हो गया है और दूसरे चरण का परीक्षण अगस्त में शुरू किया गया था। प्रधानमंत्री सुबह करीब साढ़े नौ बजे संयंत्र पहुंचेंगे।
पीएम का सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का दौरा
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके बाद मोदी पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) का दौरा करेंगे, जिसने कोविड-19 का टीका विकसित करने के लिए मशहूर दवा कंपनी 'एस्ट्राजेनेका' और 'ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी' के साथ भागीदारी की है।
भारत बायोटेक केंद्र का दौरा करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री अपराह्र लगभग साढ़े 12 बजे पुणे पहुंचेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री हैदराबाद जाएंगे जहां वह कोविड-19 का टीका विकसित कर रही कम्पनी 'भारत बायोटेक' के केंद्र का दौरा करेंगे। वह यहां करीब एक घंट रुकेंगे।

अन्य समाचार