दो साल पहले दुकान के लिए दी राशि, नहीं हुआ आवंटन

दरभंगा। शहर के शिवधारा स्थित बाजार समिति में दुकान आवंटन के लिए व्यवसायियों ने दो साल पहले निर्धारित राशि जमा कराई लेकिन अबतक संबंधित लोगों को दुकानें आवंटित नहीं की जा सकी हैं।

इस कारण से दर्जनों लोग दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। दुकान आवंटन नहीं होने के कारण दुकानदारों में काफी आक्रोश है। बताया गया है कि बाजार समिति में दुकान आवंटन के नाम पर दर्जनों दुकानदारों से 25 हजार रुपये अग्रिम राशि के तौर पर निर्वतमान सदर एसडीओ के आदेश पर लिया गया था। राशि जमा कराने के वक्त कहा था कि दुकान बनने के बाद लोगों को दिया जाएगा। लेकिन, हाकिम के बदलने के साथ व्यवस्था भी बदल गई। इसका खामियाजा आम लोग भोग रहे हैं। बाजार समिति में दुकान आवंटन के नाम पर इससे पहले भी खेल खेला होता रहा है। वर्तमान में बाजार समिति के अन्दर करीब साढ़े तीन सौ छोटी बड़ी दुकानें हैं। उनमें से एक भी दुकान किसानों को नहीं दिया गया है। बताते हैं कि कई लोग ऐसे भी हैं जिनके नाम से दुकानें आवंटित की गई है। लेकिन, उन्होंने अपनी दुकान बड़ी राशि लेकर किराए पर लगा दी है। बड़े दुकानदारों ने अपनी पहुंच के आधार पर दुकान के आगे अतिक्रमण भी कर लिया है। इस संबंध में बाजार समिति प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि दुकान आवंटन के नाम पर किस पदाधिकारी द्वारा पत्र जारी किया गया था। वह नहीं मिल रहा है। लेकिन सभी दुकानदारों की राशि सरकारी खजाने में जमा हैं। अभी दुकान आवंटन की प्रक्रिया को लेकर जिला प्रशासन की ओर से किसी तरह की आदेश जारी नहीं किया गया है। हालांकि पहले जितने लोगों को दुकान आवंटित की गई है, उसकी जांच की जा रही है। इधर, दुकान आवंटन नहीं होने के कारण भटक रहे दुकानदार मुकेश कुमार, घनश्याम कुमार सिंह, मनोज कुमार, ने बताया कि बाजार समिति में दुकान आवंटन के नाम पर राशि लोगों द्वारा जमा करा लिया गया लेकिन कोई भी जबाब जिला प्रशासन की ओर से नहीं दिया जा रहा है।कोरोना महामारी की मार झेल रहे लोगों को सरकार की ओर से भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। अधिकांश दुकानदार बाजार समिति के अन्दर फुटपाथ पर दुकान चलाने को विवश हैं।

-
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार