अपने छोटे से भूमिका से प्रतिक बब्बर ने लुटा लोगों का दिल

भारतीय अदाकार प्रतिक बब्बर आज अपना जन्मदिन मना रहे है। प्रतीक बब्बर का जन्म 28 नवंबर 1986 को हुआ था. उनके पिता हिंदी सिनेमा जगत के जाने-माने अदाकार राजबब्बर हैं. उनकी माँ स्मिता पाटिल अपने जमाने की लोकप्रिय अदाकारा थी. उनकी माँ का मृत्यु उनकी पैदाइश के पश्चात् हो गया था. उनकी सौतेली माँ नादिरा बब्बर हैं. उनके दो सौतेले भाई-बहन हैं- आर्या बब्बर-जूही बब्बर.

फ़िल्मी जगत में दाखिल होने से पहले प्रतीक बब्बर ने एडवरटाईजमेंट निर्माता प्रह्लाद कक्क्ड़ को एक साल तक असिस्ट किया. इस दौरान उन्होंने कई एड भी किये. उन्होंने हिंदी सिनेमा जगत में एंट्री आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से ली थी . इस फिल्म में उनकी किरदार भले ही छोटा था, किन्तु ऑडियंस तथा आलोचकों को उनका भूमिका बहुत ज्यादा पसंद आया . इस फिल्म में उनके अलावा जिनेलिया डिसूजा और इमरान खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे . यह फिल्म उस साल की पास फिल्मों में से एक थी . इस फिल्म के लिए उन्हें कई सारे नामांकन भी मिले थे .
इस फिल्म के पश्चात् वह किरण राव की धोबी घाट में दिखाई आये . इस फिल्म ने भी बॉक्स-ऑफिस पर औसतन व्यापार किया था . तत्पश्चात, उन्होंने दम मारो दम, माय फ्रैंड पिंटू तथा एक दीवाना जैसी फ़िल्में थी . फिल्म एक दीवाना था के दौरान उन्हें अपनी कोस्टार एमी जैक्सन से प्यार हो गया, तथा उन्होंने उनके नाम का टैटू अपने हाथ पर गुदवा लिया . हालांकि इस प्यार को किसी की नजर लग गयी तथा यह जोड़ी कुछ समय बाद अलग हो गयी .

अन्य समाचार