चिराग को उम्मीद बिहार में जल्द दोबारा होंगे चुनाव, जानें क्या बोले

बिहार विधानसभा चुनाव अभी हाल ही में सम्पन्न हुए हैं हालांकि अभी भी स्थिर सरकार को लेकर तमाम आशंकाएं और सवाल उठ रहे हैं। ऐसा बहुमत और विपक्ष के संख्याबल में मामूली अंतर को लेकर है। एक तरफ राजद जहां नीतीश सरकार को चोर दरवाजे से बनी सरकार बता रही है वहीं अब लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया हैं।

लोजपा के स्थापना दिवस पर मीडिया और कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए चिराग ने कहा,'मैंने अपने पार्टी के साथियों से आग्रह किया कि चुनाव के लिए तैयार रहें। कभी भी संभवतः बिहार में चुनाव की घोषणा हो सकती है।
जिस तरीके से मौजूदा परिस्थिति में बिहार में सरकार चल रही है, पार्टी की तमाम सीटों पर अपनी मज़बूत तैयारी रखें।' अब देखना है जदयू के खिलाफ और बीजेपी के साथ चलने वाले चिराग का यह अंदाजा कितना सही साबित होता है।

अन्य समाचार