India vs Australia: ICC ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों पर लगाया जुर्माना, जानियें क्या है वजह

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में बीते कल यानि शुक्रवार को पहला वनडे मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद अब भारतीय टीम को एक और झटका लगा है।

भारतीय टीम पर आइसीसी ने मैच फीस का 20 फीसदी लगाया जुर्माना
दरअसल भारतीय टीम पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने स्लो ओवर रेट यानी धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया है। बता दें कि भारतीय टीम पर आइसीसी ने मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है।
इस वजह से टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दी गई यह सजा
इस बारे में बात करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) मैच रैफरी डेविड बून ने बताया कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने निर्धारित समय से अपने 50 ओवर नहीं फेंके। टीम इंडिया ने एक ओवर देरी से फेंका, जिसकी वजह से यह सजा दी गई है।

अन्य समाचार