मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने अभिनेत्री कंगना रनौत की लगाई लताड़, कहा-'दो टके के लोग...'

बॉम्बे हाई कोर्ट आज कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के पक्ष में सुनवाई की है और मुंबई महानगर पालिका (BMC) की करवाई को गैरक़ानूनी बताते हुए अभिनेत्री को जल्द से जल्द हर्जाना देने के लिए कहा है। कोर्ट की यह सुनवाई 9 सितम्बर को कंगना के दफ्तर तोड़ने को लेकर दी गई है। इसपर मुंबई की मायेर किशोरी पेडनेकर (Mumbai Mayor Kishori Pednekar) का बयान सामने आया है। उन्होंने कंगना रनौत को लताड़ अपने बयानों से लताड़ लगाई है।

उन्होंने न्यूज़ एजेंसी को इंटरव्यू देते हुए कहा, 'हम लोग भी हैरान हुए हैं। एक अभिनेत्री जो रहती हिमाचल में है और हमारी मुंबई को पीओके (POK) कहती हैं। जो दो टके के लोग अदालत को भी राजनीति का अखाड़ा बनाना चाहते हैं वो गलत हैं। क्योंकि ये मामला बदले का नहीं है। उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। कोर्ट ने जो फैसला किया है उसका अध्ययन करेंगे।'
मुंबई की मेयर ने कहा, 'शिवसेना शासित बीएमसी कंगना रनौत के बंगले में तोड़फोड़ के मामले में अगला कोई कदम तय करने से पहले उच्च न्यायालय के फैसले का अध्ययन करेगी। धारा 354 ए नगर निकाय एवं उसके अधिकारियों को कोई भी अवैध निर्माण रोकने का अधिकार प्रदान करती है। उन्होंने कहा, 'कंगना को एमएमए अधिनियम के तहत 354 ए नोटिस जारी किया गया और उचित प्रक्रिया का पालन किया गया।'
ये लेख भी आपको पसंद आएंगे।
#India 
#World
#Lifestyle
#Discovery Plus
#News

अन्य समाचार