24 साल पहले मर चुके व्यक्ति को शस्त्र शाखा ने भेजा लाइसेंस नवीकरण का नोटिस

जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। चौकिए मत! जिला प्रशासन स्वर्ग सिधार चुके लोगों से भी शस्त्र लाइसेंस नवीकरण का नोटिस भेज रहा है। लगभग 24 साल पहले मर चुके व्यक्ति को जिला शस्त्र शाखा से शस्त्र लाइसेंस नवीकरण का नोटिस भेजे जाने का एक दिलचस्प मामला सामना आया है। शहर के रौजा रोड निवासी डॉ. गुप्तेश्वर नाथ वर्मा के परिवार के सदस्य नोटिस मिलने के बाद आश्चर्य में है। जानकारी के अनुसार उनकी मौत 21 जनवरी वर्ष 1996 में भी हो चुकी है। नोटिस में 31 दिसंबर 1979 के बाद शस्त्र लाइसेंस का नवीकरण नहीं कराने का हवाला दिया गया है। आ‌र्म्स मजिस्ट्रेट अनु कुमारी की ओर से हस्तक्षारित इस नोटिस में 21 साल से लाइसेंस नवीकरण नहीं कराए जाने की बात कहते हुए अनुज्ञप्ति को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने आदेश पारित किया गया है। उक्त नोटिस के माध्यम से अनुज्ञप्तिधारक से 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण नोटिस का जबाव देने को कहा गया है, अन्यथा लाइसेंस रद करने की चेतावनी दी गई है। जिला पदाधिकारी के 11 जुलाई वर्ष 2020 के आदेश से संबंधित नोटिस को जिला समाहरणालय से चंद गज की दूरी पर स्थित रौजा रोड तक पहुंचाने में साढ़े पांच माह से अधिक समय बीत जाने की बात भी संबंधित विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे है। मृत हो चुके व्यक्ति के 24 साल बाद नोटिस मिलने के बाद परिवार के सदस्य कहते है कि उन्हें पता भी नहीं है कि उनके नाम पर कोई आ‌र्म्स लाइसेंस भी था। यदि आ‌र्म्स लाइसेंस था भी तो 21 साल से नवीकरण नहीं हो पाने की स्थिति में विभाग अब तक कहां सोया हुआ था।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार