पोलियोरोधी खुराक के बाद नहीं होगी नेल मार्किंग, कोरोना को लेकर बरती जा रही विशेष सतर्कता

समस्तीपुर। सदर अस्पताल में पोलियो उन्मूलन अभियान का आगाज किया गया। सिविल सर्जन डॉ. सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने नवजात को खुराक पिला कर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि इस बार कोरोना को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतें। सिविल सर्जन ने बताया कि खुराक पिलाने के दौरान सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है। बच्चों की उंगली पर नेल मार्किंग नहीं की जाएगी। ऐसे में माता-पिता से अपील कि गई है कि एक्टिव होकर कोविड-19 के नियम का पालन करते हुए खुराक पिलाना जरूरी है। सीएस ने सख्त रूप से सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं चिकित्सा पदाधिकारी को अभियान की मॉनिटरिग करने का निर्देश दिया ताकि अभियान में निर्धारित लक्ष्य के शत प्रतिशत उपलब्धि मिल सके। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियों के वेतन पर रोक लगाई जाएगी। पांच दिनी पल्स पोलियो अभियान 29 नवंबर से तीन दिसंबर तक चलेगा। मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिन्हा, शहरी क्षेत्र के नोडल पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी राजीव कुमार, डब्लूएचओ के एसआरटीएल डॉ. राजेंद्र सिंह, एसएमओ डॉ. सुधानंद, अस्पताल प्रबंधक विश्वजीत रामानंद आदि उपस्थित रहे । साढ़े सात लाख बच्चों को दी जानी है खुराक


जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि शून्य से पांच वर्ष आयु के 7.50 लाख बच्चों को खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित है। जिसके लिए आठ लाख 42 हजार 61 घरों को चिन्हित किया गया है। चिन्हित घरों में सात लाख 50 हजार 765 बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि अभियान की सफलता के लिए घर-घर दल के लिए 2064 टीम, 249 ट्रांजिट टीम, 114 मोबाइल टीम तथा 84 वनमैन टीम के अलावा 776 सुपरवाइजर को लगाया गया है। साथ ही जिले भर में अभियान की सफलता को लेकर 141 सब डिपो बनाया गया है। पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण के लिए टीम को मिला जिम्मा
सिविल सर्जन ने अनुराष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण को लेकर टीम को लगाया गया है। इसमें अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को दलसिंहसराय व विद्यापतिनगर, उपाधीक्षक सह सहायक अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी गैर संचारी रोग को कल्याणपुर, वारिसनगर, पूसा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को मोरवा, ताजपुर, सरायरंजन, जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी पटोरी, मोहनपुर, मोहिउद्दीनगर, अपर उपाधीक्षक सह सहायक अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी संचारी रोग को शिवाजीनगर, सिघिया, गुणवत्ता यकीन के जिला सलाहकार को हसनपुर, बिथान, रोसड़ा, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक आशा को खानपुर, समस्तीपुर शहरी व ग्रामीण, आरबीएसके के जिला समन्वयक को विभूतिपुर व उजियारपुर प्रखंड में अनुश्रवण के लिए लगाया गया है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार