शराब जब्त, आधा दर्जन कारोबारी गिरफ्तार

मोतिहारी। मुफस्सिल पुलिस ने शनिवार की रात थाना क्षेत्र के मधुबनीघाट व रूलही मलाही टोला गांव में छापेमारी कर दस लीटर चुलाई शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, रूलही मलाही टोला गांव में शराब के नशे में हगांमा करते एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर सुनील कुमार व मठिया गांव निवासी उपेंद्र सहनी को दस लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि शराब के नशे में हंगामा करते पवन सिंह को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी टीम में एसएम अख्तर व धर्मेंद्र कुमार भी शामिल थे। अरेराज : गोविदगंज थाना की पुलिस ने देशी शराब के साथ दो कारोबारियों को शनिवार की देर शाम गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि कोहबरवा चौक के पास से चार लीटर देशी शराब के साथ राकेश सिंह व धर्मेंद्र सहनी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। वहीं, मलाही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की शाम मलाही बड़़ा बाजार से दो लीटर देसी शराब के साथ कारोबारी रौशन सहनी को गिरफ्तार किया हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष हरेश कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी मलाही गांव का निवासी। सुगौली : थाना क्षेत्र के सुगौली गांव से दो लीटर देशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सुगौली बाजार के समीप कारोबारी शराब की खेप लेकर बेचने के लिए आया है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल पुलिस बल के साथ पहुंचे और देशी शराब के साथ कारेाबारी कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया। ----------- 8110 लीटर शराब का हुआ विनष्टीकरण - फोटो : 29 एमटीएच 23 मोतिहारी, संस : छतौनी थाना परिसर में रविवार को दस कांडों में जब्त 81 सौ दस लीटर देशी व विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। छतौनी थाना के पुलिस निरीक्षक मुकेशचंद्र कुमर ने बताया कि छतौनी थाना की पुलिस द्वारा जब्त की गई 8110 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया। मौके पर दंडाधिकारी अजीत कुमार के अलावा उत्पाद निरीक्षक भी उपस्थित थे। डीएम व एसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। जिले के अन्य थानों में भी जब्त शराब को नष्ट करने का निर्देश दिया गया है। इसी के आलोक में यह कार्रवाई की जा रही है।

कागज पर गति, हकीकत में फर्जी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार