विश्वरंग अंतर्राष्ट्रीय कला महोत्सव का हुआ समापन

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित टैगोर अंतर्राष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव विश्वरंग 2020 के अन्तर्गत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का समापन हो गया। नैनिशा डेढिया निर्देशित पिराना विश्वरंग अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के अंतर्गत शॉर्ट फिल्म कॉम्पीटिशन की विजेता बनी। फेस्टिवल का चौथा और आखिरी दिन श्रुति अधिकारी के संतूर वादन के साथ शुरू हुआ। दिन के पहले सत्र का संचालन डॉ सीतेश कुमार सिन्हा ने किया। सबसे पहले मंगलाचरण कार्यक्रम में श्रुति अधिकारी ने शानदार संतूर वादन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद फिल्म महोत्सव में फिल्मों के प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हुआ। सबसे पहले साहित्यिक फिल्म गुलजार की प्रस्तुति हुई। इस फिल्म का निर्माण मेघना गुलजार ने साहित्य अकादमी के साथ मिलकर किया है। फिल्म में प्रख्यात गीतकार गुलजार के जीवन के बारे में बताया गया है।

गुलजार फिल्म की प्रस्तुति के बाद फिल्म महोत्सव में साइंस फिल्म ''सेमकॉल, द स्कूल ऑफ नॉरफेल'' की प्रस्तुति हुई। इस फिल्म में भारत के लद्दाख में शैक्षिक क्रांति लाने वाले सोनम वांगचुके के जीवन और उनकी यात्रा के बारे में बताया गया है। फिल्म का निर्देशन डॉ. शाहिद रसूल और शफकत हबीब ने किया है। इसके बाद विश्वरंग फिल्म फेस्टिवल 2020 का समापन समारोह रखा गया, जिसमें पुरस्कार जीतने वाली फिल्मों के निर्देशकों का सम्मान हुआ और उनसे बातचीत की गई। विश्वरंग के निदेशक श्री संतोष चौबे और सहनिदेशक श्री सिद्धार्थ चतुर्वेदी के अलावा नितिन वत्स, डॉ सीतेश कुमार सिन्हा ने विजेता फिल्मों के निर्देशकों का सम्मान किया और फिल्म के बारे में उनसे बातचीत की।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार