बड़े होटल और रेस्टोरेंट अपने कचरा से खुद बनाएंगे खाद

बक्सर : शहर के सभी बड़े होटल यात्री लॉज और रेस्टोरेंट्स खुद के कचरे से खाद बनाएंगे। उनके यहां से निकले कचरे को अब नगर परिषद द्वारा उठाव नहीं किया जाएगा। इस आलोक में शहर के सभी होटल यात्री लॉज और रेस्टोरेंट को नगर परिषद ने नोटिस निर्गत कर अवगत करा दिया है। ऐसे बड़े संस्थानों को स्वच्छता अभियान में शामिल करने का फरमान जारी करते हुए डुमरांव नगर परिषद ने कहा है कि जल्द ही स्वच्छता की रैंकिग की जाएगी। इस रैंकिग में सभी होटल लॉज और रेस्टोरेंट्स शामिल किए जाएंगे। स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर करने वाले अच्छे माने जाएंगे। लेकिन स्वच्छता निर्देशों को नहीं मानने वाले पर नगर परिषद जुर्माना ठोकेगा। निर्गत नोटिस में इस आशय की जानकारी देते हुए संस्थान के मालिकों को कचरे से खुद खाद बनाने को कहा गया है। मतलब होटल और वैसे बड़े संस्थान संचालकों को जहां से प्रतिदिन कूड़ा अधिक निकलता है वैसे लोग स्वयं पिट का निर्माण कर अपने संस्थान से निकले कूड़ा से खाद का निर्माण करेंगे। फिर उसे बेचने की तरकीब निकालेंगे। डुमरांव नगर परिषद स्वच्छता अभियान कार्य को पब्लिक पार्टिसिपेशन के साथ कराने की तैयारी में है। इसके लिए अभी से कवायद शुरू कर दी गई है। इसकी शुरुआत नगर के होटल रेस्टोरेंट और बड़े संस्थानों से शुरू किया जा रहा है। उसके बाद यह अभियान नगर के अन्य वीआईपी मोहल्लों में शुरू किया जाएगा।

प्रेम में विफलता पर शादीशुदा महिला ने खाया जहर, मौत यह भी पढ़ें
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
नगर के सभी बड़े होटल यात्री लॉज तथा रेस्टोरेंट को नोटिस निर्गत कर अपने यहां से निकलने वाले कचरे से खाद बनाने का निर्देश दिया जा रहा है। जल्द ही स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत सफाई की रैंकिग की जाएगी। रैंकिग में सफल लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा। तो निर्देश को नहीं मानने वाले संस्थान से जुर्माना भी वसूला जाएगा।
सुजीत कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, डुमरांव।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार