उधार रकम लौटाने के लिए बुलाया और कर दी हत्या

बिहारशरीफ। एक छोटे व्यवसाई को उधार में रुपए देना दूसरे छोटे व्यवसाई को महंगा पड़ गया। उसने बकाया रुपए देने के लिए बुलाया और उसकी हत्या कर दी। बाद में मृतक की पत्नी ने पुलिस को पूरा प्रकरण बताया और हत्या की नामजद प्राथमिकी राजगीर थाने में दर्ज कराई। आरोपी व मृतक दोनों नवादा जिले के बाशिदे हैं।

बता दें कि राजगीर थाना क्षेत्र के ठाकुर स्थान के पास से बुधवार को एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शव की पहचान नवादा जिले के हिसुआ निवासी शंकर प्रसाद के पुत्र पप्पू कुमार के रूप में की गई है। वह राजगीर शिवानी हॉल मोहल्ले में किराए के एक मकान में रहता था और पत्नी के साथ गोलगप्पे बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसके अनुसार राजगीर में रहकर चिकेन सेंटर चलाने वाले नवादा निवासी टूनटून राजवंशी को पप्पू कुमार ने एक लाख रुपए उधार दिए थे। जब पप्पू ने टूनटून राजवंशी से अपने पैसे वापस मांगे तो टूनटून राजवंशी ने उसे राजगीर के ठाकुर स्थान पैसे देने के लिए बुलाया। पैसे लाने जाते वक्त मृतक पप्पू ने इस बात की जानकारी अपनी पत्नी को दी थी कि वह पैसे लाने जा रहा है। परंतु वह लौटकर नहीं आया। बाद में पुलिस ने उसका शव बरामद किया। पप्पू की हत्या उसके सिर पर कुल्हाड़ी के वार करके की गई प्रतीत होती है। घटनास्थल ठाकुर स्थान से पप्पु कुमार की बाइक भी बरामद की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी टूनटून राजवंशी की गिरफ्तारी के लिए नवादा जिला पुलिस से समन्वय करके छापेमारी की जा रही है। लेकिन अभी वह फरार है।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार