सैप जवान के खुदकुशी मामले की जांच को पहुंची फॉरेंसिक टीम

रोहतास : अनुमंडल क्षेत्र के नौहट्टा में सैप जवानों के लिए स्थापित कैंप में एक जवान की अपने एसएलआर से गोली मार खुदकुशी के मामले की जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना से बुलाई गई फॉरेंसिक टीम ने मंगलवार की देर शाम यहां पहुंची। मौके पर पहुंच जांच की कार्रवाई को पूरा किया। जांचोपरांत शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सासाराम सदर अस्पताल ले जाया गया। बुधवार को पुलिस लाइन में साथी जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दे अंतिम विदाई दी।

इस संबंध में एएसपी संजय कुमार ने बताया कि वैशाली जिला के बेलसर ओपी अंतर्गत पंचायत पचकैथा गांव का निवासी 55 वर्षीय सैप जवान शिव कुमार ओझा ने अपने हथियार से खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली थी। घटना की खबर मिलने पर उन्होंने मौके पर पहुंच इसकी जानकारी ले इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को देकर विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना से फॉरेंसिक जांच दल बुलाकर देर शाम तक फॉरेंसिक जांच कराई गई। बताया कि जवान तिलौथू थाना में पदस्थापित था। नौहटा से सीआरपीएफ कैंप हटने के बाद क्षेत्र में नियमित गश्ती और कांबिग ऑपरेशन होता रहे, इसके लिए जिले के विभिन्न स्थलों से सैप जवानों को यहां पर लाकर रखा गया है। तिलौथू से ही उक्त सैप जवान दस दिनों के अवकाश पर घर गया हुआ था। उसे जानकारी थी कि मेरा स्थानांतरण नौहटा कैंप में हो गया है। कितु अवकाश समाप्त होने से तीन दिन पहले ही कैंप में वापस आ गया। उसने घर की अव्यवस्था और स्वजनों से नाराजगी को लेकर मानसिक परेशानी के कारण इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि प्रथम²ष्टया आत्महत्या के इस घटना का फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार