दारोगा और सिपाही भर्ती के लिए ठंड में भी पसीना बहा रहे युवा

शेखपुरा। बिहार सरकार द्वारा दरोगा भर्ती और बिहार पुलिस की भर्ती की प्रक्रिया को लेकर परीक्षाओं का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। बिहार पुलिस के शारीरिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। जबकि, दरोगा भर्ती परीक्षा के लिए मुख्य परीक्षा 29 नवंबर को समाप्त हो गई है। इसके बाद विद्यार्थियों में शारीरिक परीक्षा की तैयारी का जोश देखा जा रहा है। कड़ाके की ठंड में भी सुबह-सुबह युवा सड़कों पर दौड़ते नजर आ रहे हैं और खेल के मैदानों में युवाओं की भीड़ देखी जा रही है। कड़ाके की ठंड में भी युवा पसीने बहा रहे हैं, ताकि उनके भविष्य को संवारा जा सके।


बिहार पुलिस शारीरिक परीक्षा की तिथि घोषित
बिहार पुलिस की शारीरिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। दिसंबर माह से शारीरिक परीक्षा शुरू होकर जनवरी माह तक ली जाएगी। कई खंडों में विभाजित करके सारे परीक्षा लेने की तैयारी है। इसी तैयारी को लेकर लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। जबकि, दारोगा भर्ती के लिए अभी शारीरिक परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई है। परंतु, युवाओं ने मुख्य परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। बरबीघा में युवाओं को प्रशिक्षित कर रहे सर्वा निवासी पूर्व सैनिक सुमित शंकर कहते हैं कि युवा को सही मार्गदर्शन के साथ यदि शारीरिक परीक्षा की तैयारी कराई जाए तो शत-प्रतिशत सफलता की गारंटी रहती है। वहीं, प्रशिक्षक रामप्रवेश कहते हैं कि नियमित अभ्यास से युवा शारीरिक परीक्षा में सफल हो सकते हैं। दारोगा भर्ती को लेकर तैयारी कर रहे युवा राकेश कुमार, रंजीत कुमार आदि कहते हैं कि शारीरिक परीक्षा में सफलता के लिए वे लोग लगातार परिश्रम कर रहे हैं। वहीं, सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर तैयारी करने वालों में लड़कियों की संख्या भी अधिक है और लड़कियों में इसको लेकर उत्साह भी देखा जा रहा है। सिपाही भर्ती की तैयारी कर रही रेखा कुमारी व रश्मि कुमारी ने बताया कि नियमित रूप से वे लोग पिछले कई महीने से इसकी तैयारी में लगे हुए हैं। ठंड का भी कोई असर नहीं है और नियमित अभ्यास जारी है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार