कैमूर में प्रवर्तन अवर निरीक्षक की लिखित परीक्षा में 2850 परीक्षार्थी हुए शामिल

कैमूर। जिला मुख्यालय भभुआ नगर में बनाए गए 13 केंद्रों पर रविवार को प्रवर्तन अवर निरीक्षक की लिखित प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। परीक्षा में कुल 2850 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 686 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में कुल 3536 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों ने रविवार की सुबह 8:30 बजे रिपोर्टिंग कर दी। परीक्षा में किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र एवं बिना फोटो पहचान पत्र के किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं करने दिया गया। ²ष्टिहीन अथवा कम ²ष्टि वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित समय के साथ प्रति घंटा 15 मिनट की दर से 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। परीक्षा में प्रत्येक 24 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक तथा 120 परीक्षार्थियों पर एक अतिरिक्त वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई थी। इस प्रकार प्रत्येक सौ परीक्षार्थियों पर पांच वीक्षक उपलब्ध रहे।। परीक्षा के दौरान प्रत्येक केंद्र की वीडियोग्राफी कराई गई। परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 20 मिनट पूर्व परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश करा दिया गया। परीक्षा प्रारंभ होने के दस मिनट के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। वहीं उडनदस्ता दल द्वारा लगातार परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया गया।

कैमूर के किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने को सिखाए जाएंगे गुर यह भी पढ़ें
उधर, कोरोना से बचाव को लेकर भी पूरी तैयारी थी। सभी केंद्रों पर बिना मास्क के किसी परीक्षार्थी को केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया गया। प्रत्येक परीक्षार्थी की थर्मली स्क्रीनिग की गई। परीक्षा में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम रहे। परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों की तीन स्तर पर जांच की गई। सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती थी। परीक्षा के बाद सभी परीक्षार्थी क्रमवार सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन कर ही केंद्र से बाहर निकले।
परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित परीक्षार्थियों की उपस्थिति -
श्रीमती उदासी देवी प्लस टू हाई स्कूल - 162
भूपेश गुप्त डिग्री कॉलेज- 160
एमडीआर पटेल डिग्री महिला कॉलेज - 167
अटल बिहारी सिंह प्लस टू स्कूल - 270
प्लस टू हाई स्कूल भभुआ - 211
डीएवी स्कूल भभुआ - 274
एसवीपी कॉलेज - 306
डीएवी स्कूल जद्दुपुर- 325
लक्ष्य पब्लिक स्कूल - 161
जेम्स इंग्लिश स्कूल - 126
चिल्ड्रेन गार्डेन स्कूल - 204
भूपेश गुप्त इंटरमीडिएट कॉलेज - 198
एसएसएस महिला कॉलेज - 286
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार