पुलिस की आंख में धूल झोंक कर शादी करने में सफल रहा प्रेमी

औरंगाबाद । तीन साल से फोन पर गोह की एक लड़की से प्रेम करने के बाद जब शादी की बात आई तो पांच लाख रुपये तिलक मांगने का आरोपी बना प्रवीण कुमार उर्फ बब्लू चुपके से दूसरी शादी कर ली। दाउदनगर थाना के केरा गांव निवासी प्रवीण तीन साल तक गोह की एक लड़की से प्रेम संबंध रखा। फोन पर बातचीत की। उसे दाउदनगर स्थित एक होटल ले गया, जहां उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास भी किया गया। विरोध करने पर लड़की के साथ मारपीट की। महिला थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार लड़की का कहना है कि आरोपित जब भी उसे पीटता था तो पेट में ही मारता था। आरोपित ने उसके साथ तस्वीर खींच ली जो अपने मोबाइल में रखे हुए हैं एवं फोटो वायरल करने की बात करता है। जब वादी लड़की ने शादी करने के लिए कहा तो प्रवीण के परिवार वालों ने पांच लाख रुपये तिलक की मांग की। इसके बाद सूचक 23 नवंबर को महिला थाने में जाकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। आरोपित के विरुद्ध भादवि की धारा 341, 323, 354 बी, 354 डी, 354ए, 504 एवं 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है। इधर सूचक को जब पता चला कि मंगलवार की रात आरोपित की शादी होनी है तो वह दाउदनगर थाना पहुंची। महिला थाना से पुअनि प्रेमलता देवी पहुंच दाउदनगर थाना से पुलिस बल लेकर आरोपित के घर केरा पहुंची। सूत्रों के अनुसार पुलिस बल उसे केरा में तलाश करती रही एवं वह भागकर अपने फूफा के घर चला गया था। वहां से ही वह अपने ससुराल गया चला गया जहां उसकी शादी हुई। इधर सूचक लड़की का कहना है कि उसे न्याय नहीं मिल रहा है। न्याय मिलने तक वह संघर्ष करती रहेगी। छापेमारी की, अनुसंधान चल रहा : उपासना


महिला थानाध्यक्ष उपासना ने बताया कि वादी लड़की के साथ वे स्वयं रफीगंज स्थित उस गांव गईं। जहां आरोपित की शादी होनी थी, कितु गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मामले की जांच चल रही है। अनुसंधान के अंतर्गत है मामला। आरोपित और वादी दोनों आपस में रिश्तेदार भी हैं।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार