पुलिस कर्मियों की लगातार मिल रही शिकायत पर एसपी ने कार्रवाई की चेतावनी

- रिश्वत या उपहार लेने से परहेज करने की दी हिदायत

संवाद सहयोगी, किशनगंज : लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसपी कुमार आशीष ने जिले के कई पुलिस अधिकारी और जवानों को अपनी रडार पर ले लिया है। हालांकि ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई से पूर्व एसपी ने उन्हें सुधरने का अंतिम मौका दिया है। मुख्यालय से मिले निर्देश के आलोक में सभी थानाध्यक्ष एवं अंचल निरीक्षक को अपने अपने कर्मियों और अधिकारियों पर निगरानी रखने को कहा है। पासपोर्ट वेरिफिकेशन, चरित्र प्रमाण पत्र, केस दर्ज करने के लिए, कांडों के अनुसंधान में जाने के लिए, किसी घटित घटना की पुष्टि या तहकीकात में जाने के लिए, पेट्रोलिग करते वक्त या अन्य किसी भी काम के लिए लोगों से रिश्वत या उपहार नहीं लेने की हिदायत दी है।

साथ ही लॉटरी, जुआ, गेसिग, भूमि विवाद, मवेशी, शराब या अन्य मामले में संलिप्त आने पर कड़ी कार्रवाई की चेतवानी दी। एसपी ने कहा कि मासिक समीक्षा बैठक के दौरान बार बार निर्देशित किये जाने के बाद भी बीते दिनों बहुत से थानों से अधिकारी और कर्मियों की शिकायतें प्राप्त हुई है। यह हमारी आखिरी चेतावनी है, इसके बाद सीधे कार्रवाई की जाएगी। दोषी पुलिसकर्मी के साथ-साथ संबंधित थानाध्यक्ष और सर्किल इंस्पेक्टर पर भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्षों की यह जिम्मेदारी है की अपने कर्मियों को नियंत्रण में रखें और इस बिदु पर सचेत करें और लगातार क्रॉस चेक भी करें। एसपी ने बताया कि मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष सेल का गठन किया गया है जो ऐसी सूचनाओं पर त्वरित कारवाई करेगी। मोबाइल युग में कभी भी किसी का भी फोटो, विडियो, ऑडियो बन सकता है। ऐसे मामले में पकड़े जाने पर निर्दोष साबित होने तक संबंधित को दोषी ही माना जाएगा। जेल भी जाना पड़ेगा और नौकरी से भी हाथ गंवाना पड़ेगा।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार