लोहासी पंचायत के छह वार्डों में नल से नहीं टपक रहा जल

सीतामढ़ी। बेलसंड प्रखंड के लोहासी पंचायत में नल जल योजना की जांच प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा की गई। जांच में कुल 13 वार्डो में 18 योजनाएं भौतिक रूप से तैयार पाई गई। जिसमे वार्ड एक, चार,सात, दस,बारह एवं 13 वार्ड में नल से पानी गायब मिला। वार्ड एक एवं बारह में विद्युत कनेक्शन के अभाव में योजना चालू नहीं हो सकी। वही, वार्ड चार ,सात, दस एवं तेरह में पाइप के क्षतिग्रस्त होने के कारण जल आपूर्ति बाधित पाई गई। पंचायती राज पदाधिकारी ने सम्बंधित वार्ड सदस्यों, सचिवों एवं मुखिया को दो दिन के अंदर पाइप लाइन को दुरूस्त कर जल आपूति शुरू कराने का आदेश दिया ।साथ ही विधुत कनेक्शन से वंचित योजनाओं पर विधुत कनेक्शन के लिये विद्युत कनीय अभियंता को पत्र लिखने की बात बताई।


मेहसिया और गणेशपुर बभनगामा पंचायत में नल-जल योजना में मिली अनियमितता रीगा, संस : प्रखंड प्रमुख रेखा कुमारी ने तकनीकी सहायक सतीश कुमार के साथ मेहसिया एवं गणेशपुर बभनगामा पंचायत के कई वार्ड में नल जल योजना एवं पक्की नली-गली योजना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कभी आधा दर्जन वार्डों में निरीक्षण के दौरान भारी अनियमितता पाई गई मेहसिया पंचायत के वार्ड नंबर 15 में नल जल का पाइप ऊपर ही था कनेक्शन भी नहीं जोड़ा गया था। वार्ड 10 में पानी नहीं निकल रहा था। कनेक्शन का ढलाई भी नहीं किया गया है पीसीसी का ढलाई मात्र 3 इंच पाई गई। वार्ड 11 में कनेक्शन टूटा हुआ मिला। पानी भी नहीं निकल रहा था। गणेशपुर बभनगामा पंचायत के वार्ड 1 में पीसीसी ढलाई मात्र 2 इंच पाई गई। सोलिग के ऊपर बालू के बदले मिटी डाली गई है। वार्ड 5 में पानी का सप्लाई बिल्कुल बंद था। प्रमुख ने तकनीकी सहायक के जांच प्रतिवेदन को जिला पदाधिकारी के यहां दोषी पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा सरकारी राशि को वापस करने के अनुरोध के साथ भेज दिया है। प्रखंड प्रमुख ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में सात निश्चय योजना में भारी लूट-खसोट लूट मची है। जिसकी जांच होनी चाहिए एवं कार्रवाई होनी चाहिए।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार