स्डूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के कार्यान्वयन में शिवहर को सूबे में पांचवा स्थान

शिवहर। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत संचालित स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना के बेहतर कार्यान्वयन के चलते शिवहर जिले को एक और उपलब्धि मिली है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के सफल और बेहतर कार्यान्वयन के चलते शिवहर जिले ने सूबे में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। बिहार के सबसे छोटे व पिछड़े जिले शिवहर ने न केवल सूबे के टॉप-10 में अपना स्थान बनाया है, बल्कि चंपारण, मुजफ्फरपुर और दरभंगा जैसे बड़े जिलों को भी पीछे छोड़ बड़ा संदेश दिया है। डीएम अवनीश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन और जिला नियोजन एवं परामर्श केंद्र की सकारात्मक पहल की बदौलत शिवहर ने यह उपलब्धि हासिल की है। सरकार द्वारा जारी रैंकिग में इस योजना के तहत शिवहर को पांचवां स्थान मिला है। बताते चलें कि, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ के लिए जिला नियोजन एवं परामर्श केंद्र में आवेदन दिया जाता है। इसके तहत छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए चार लाख रुपये तक का ऋण बगैर किसी शर्त के दी जाती है। नौकरी बाद सरकार 84 किश्तों में ऋण की राशि वापिस लेती है। गरीब और मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए यह योजना मील का पत्थर साबित हो रही है। वैसे शिवहर के खाते में यह पहली उपलब्धि नही है। हाल ही में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना में बेहतर काम के लिए शिवहर को सूबे में तीसरा स्थान मिला था। जबकि, नल जल की मॉनीटरिग के लिए नल में आइओटी डिवाइस लगाने के मामले में शिवहर को सूबे में पहला स्थान मिला था।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार