गांधी चौक पर लगी बाइक से भागे छह बदमाश तो शेष ने कहां ली शरण

दरभंगा। लूट की घटना के बाद लगातार पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी है। घटना के दूसरे दिन इससे जुड़ी कई बातें परत दर परत सामने आ रही हैं। एफएसएल, एसटीएफ और डॉग स्क्वायर्ड की टीम के साथ तकनीकी सेल बदमाशों तक पहुंचने के लिए प्रयासरत है। इस दौरान टीम को कई ऐसे सुराग मिले हैं जिनके आधार पर पुलिस काम कर रही है। लेकिन, कई ऐसे अनसुलझे सवाल हैं, जिसने पुलिस को परेशान कर रखा है। मसलन, सीसी कैमरा में गांधी चौक से छह बदमाश लूट के जेवरात और नकदी रुपये से भरे बैग दो बाइक से फरार होते पाए गए हैं। लेकिन, घटना में एक दर्जन से ऊपर बदमाशों की फुटेज मिली है। आखिरकार शेष बदमाश कहां और किस ओर फरार हुए यह पता नहीं चल पा रहा है।

मनरेगा योजना में मिल रही लूट-खसोट की शिकायतें यह भी पढ़ें
सूत्रों की माने तो पुलिस का मानना है कि घटना को अंजाम देने के बाद कुछ बदमाश आस-पास में कहीं शिफ्ट हो गया है। ऐसे जगहों को शिनाख्त करने के लिए मोहल्ले के अंदर लगाए गए दर्जनों सीसी कैमरों को पुलिस खंगाल रही है। ऐसे पुलिस घटना स्थल से लेकर कादिराबाद, सुंदरपुर से फोरलेन पर जाने वाली महिद्र शो-रूम तक के दर्जनों सीसी कैमरा को खंगाल चुकी है। इसमें बाइक से भागते हुए बदमाशों के कई फुटेज मिले हैं। जिस आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है। पुलिस ने फोरलेन पर मुजफ्फरपुर की दिशा में लगे कई सीसी कैमरा के फुटेज को संलग्न किया है। इस पूरी कार्रवाई में कई बदमाशों की तस्वीर मास्क, हेलमेट आदि में है तो कई के खुले चेहरे हैं। इससे पुलिस को बदमाशों तक पहुंचने में काफी बल मिल रहा है। इधर, पुलिस स्थानीय स्तर पर भी बदमाशों की तस्वीर को दिखाकर पहचान कराने की कोशिश की। लेकिन, फिलहाल पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। लेकिन, जो सुराग मिले हैं उसे पुलिस बदमाशों तक पहुंचने के लिए काफी मान रही है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार