गौनाहा पीएचसी के प्रभारी व प्रबंधक पर कार्रवाई की अनुशंसा

बेतिया। गौनाहा पीएचसी में कुव्यवस्था की पोल खुल गई है। यहां चिकित्सा प्रभारी, डॉक्टर, नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मी कभी भी नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहते हैं। दवा का अभाव मिला है, तो अस्पताल के चारों तरफ गंदगी की भरमार है। यहां डॉक्टर व कर्मियों की ड्यूटी चार्ट को प्रदर्शित नहीं किया जाता है,तो सभी तरह की पंजियों को अपने पास बंद रखा जाता है। नरकटियागंज के एसडीएम ने कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए जिलाधिकारी कुंदन कुमार को प्रतिवेदन भेजा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल के अधिकांश चिकित्सक से लेकर कर्मी कार्रवाई के जद में आ गए हैं। जांच रिपोर्ट में एसडीएम ने लिखा है कि उन्होंने ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उस दौरान मात्र एक चिकित्सक डॉ. करुजमा उपस्थित मिले।उपस्थिति पंजी की मांग की गई,तो बताया कि अस्पताल प्रबंधक पंजी को बंदकर के गये हैं। जबकि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अवधेश कुमार सिंह ड्यूटी से गायब मिले। इसके अलावा डॉ. शशि कुमार, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. ओमप्रकाश, स्वास्थ्य प्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह गायब मिले। मात्र ड्रेस दीपक कुमार, दो एएनएम व डाटा ऑपरेटर दीनदायल कुमार ही उपस्थित पाये गए हैं। मरीजों ने बताया कि यहां डॉक्टर से लेकर कर्मी निमयित नहीं रहते हैँं। साथ दवा नहीं मिलता है। 42 नर्सों में मात्र दो नर्स व तीन डाटा ऑपरेटर की जगह एक ऑपरेटर का ड्यूटी पर रहना, अस्पताल की लचर व्यवस्था को दर्शाता है।

नए साल में कोरोना वैक्सीन आने की संभावना, टीकाकरण की तैयारी यह भी पढ़ें
---प्रसव से लेकर दवा भंडारण पंजी तक बंद
जांच रिपोर्ट में एसडीएम ने बताया कि प्रसव वार्ड की जांच की गई। जांच के दौरान प्रसव वार्ड की पंजी मांगी गई,तो बताया गया प्रवस वार्ड प्रभारी के पास है। प्रभारी गायब थे। वही दवा उपलब्धता संबंधित भंडारण व वितरण का कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई। डाटा ऑपरेटर ने एसडीएम ने बताया कि पंजी अस्पताल प्रबंधक के पास बंद रहता है। इतना ही नहीं सबसे गंभीर मामला यह भी सामने आया है कि दवा स्टोर रुम भी बंद पाया गया। ऐसे में यह स्पष्ट होता है कि यहां मरीजों को दवा नहीं मिलती है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार