कैमूर में करंट से किसान की मौत

कैमूर। कुदरा थानाक्षेत्र के केवढ़ी गांव में रविवार की रात खेत की सिचाई करते वक्त एक किसान युवक बिजली के करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम गुड्डू साह 35 बताया गया है जो गांव के निवासी गोविदर साह का पुत्र बताया जाता है। ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक उक्त युवक रात के करीब दस बजे गांव से कुछ दूरी पर मौजूद गेहूं के खेत की सिचाई के लिए बिजली से मोटर चलाने की कोशिश कर रहा था। उसने खेत में गेहूं की बुवाई की थी लेकिन अंकुरण अच्छे तरीके से नहीं हुआ था। किसान युवक ने सोचा कि खेत की सिचाई कर देने पर उसमें डाले गए गेहूं के बीज ठीक से अंकुरित हो जाएंगे। लेकिन रात में मोटर चलाने की कोशिश में वह बिजली के तार के संपर्क में आ गया और अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। समीप के खेतों में मौजूद दो- तीन किसान जब वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि युवक जमीन पर पड़ा था तथा बिजली का तार उसके हाथ से सटा हुआ था। युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया। लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। किसान युवक की असमय मौत से जहां उसके परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं ग्रामीणों में शोक व्याप्त है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृत युवक अपने परिवार का मुख्य उपार्जनकर्ता था। उसने ट्रैक्टर निकाल रखी थी तथा बटाई पर खेत लेकर खेती किया करता था। उसके तीन छोटे बच्चे हैं। किसान की मौत से जहां उनके सिर से पिता का साया उठ गया है, वहीं परिवार की आमदनी का जरिया भी समाप्त हो गया है। पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार सिंह पिटू ने कहा कि सरकार की योजनाओं के तहत मृत युवक के परिवार को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार