कैमूर में प्रभारी डीएम ने किया सदर अस्पताल का सघन निरीक्षण

कैमूर। सरकार के निर्देश पर सोमवार को अपर समाहर्ता सह प्रभारी जिलाधिकारी डॉ. सजय कुमार ने सदर अस्पताल के सभी विभागों का औचक सघन निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के ओपीडी के निरीक्षण के दौरान कार्यरत चिकित्सक व कर्मियों के बारे में जानकारी लेते हुए काउंटर पर उपलब्ध दवाओं के बारे में भी जानकारी ली। सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू के निरीक्षण के दौरान नवजातों के भर्ती करने के बेड व इलाज के उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी लेते हुए चिकित्सक के साथ कार्यरत एएनएम व कर्मियों के बारे में पूछताछ की। रोगी कल्याण समिति के सदस्य बिरजू पटेल द्वारा पेयजल की समस्या की तरफ ध्यान आकृष्ट कराने पर उन्होंने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात प्रभारी जिलाधिकारी ने ब्लड बैंक की स्थिति का जायजा लेते हुए सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों से दवा मिलने के साथ नाश्ता व मिलने वाले भोजन की मात्रा के साथ उसकी गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली। अस्पताल के बाहर व भीतरी परिसर में सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। प्रभारी जिलाधिकारी ने प्रसव कक्ष व आपरेशन थिएटर का भी अवलोकन करते हुए कार्यरत नर्सों ने प्रसव से पूर्व व प्रसव के बाद बरती जा रही सावधनियों के साथ इलाज की व्यवस्था के बारे में पूछताछ किया। उन्होंने आइसीयू के साथ गंभीर रोगियों को आक्सीजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की भी जायजा लिया। साथ ही अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों व एएनएम के साथ-साथ पारामेडिकल कर्मियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए संबधित अभिलेखों की भी पड़ताल की। एक कर्मी के अनुपस्थिति का मामला सामने आने पर पूछने पर विभाग के लोगों ने उसके अवकाश पर रहने की जानकारी दी। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ अरूण कुमार तिवारी, उपाधीक्षक डॉ विनोद कुमार व प्रभारी डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान मिलने वाली खामियों के संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण की रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी। वैसे कुछ कमी ऐसी सामने नहीं आई जिसके बारे में जानकारी दी जाए।

कैमूर में करंट से किसान की मौत यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार