पटना से छत्तीसगढ़ जा रही बस में लगी आग

अरवल। बिहार के अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर मोड़ के समीप एनएच 139 पर पटना से अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) जा रही बस में सोमवार की रात करीब 10 बजे आग लग गई। यात्रियों को किसी तरह की क्षति नहीं पहुंची है, पर उनके सारे सामान जल गए। काफी मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया। बाद में दूसरी बस से यात्रियों को रवाना कर दिया गया। बस में आग लगने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई।

राजहंस नाम की यह बस पटना से छत्तीसगढ़ जा रही थी। अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर मोड़ के निकट इसके इंजन में अचानक आग लग गई और देखते-देखते पूरी बस को चपेट में ले लिया। सभी यात्री और चालक समय रहते बस से निकल गए। बस में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन बस पूरी तरह जल चुकी थी। अचानक धुआ निकलते देख चालक ने बस रोक दी। तब तक आग फैलने लगी थी। यात्रियों में अफरातफरी मच गई और सबने बस से कूद कर जान बचाई। लेकिन सामान नहीं बचा सके। आग के कारण का पता नहीं चल सका है, पर शॉट सíकट की आशका जताई जा रही है। बस चालक फरार हो चुका है। कलेर के प्रभारी थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि बस पूरी तरह जल गई है। सभी यात्री सही-सलामत हैं। घटना का कारण पता नहीं चल सका है। यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य तक भेज दिया गया है। घटना की जाच की जाएगी।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार