रंगदारी नहीं देने पर महिला के साथ छेड़छाड़

मधुबनी। पंडौल थाना क्षेत्र के मेघौल में रंगदारी नहीं देने पर महिला के साथ छेड़छाड़ व मारपीट की घटना को अंजाम देने की घटना प्रकाश में आई है। उक्त संबंध में मेघौल निवासी श्रीकांत मंडल की पत्नी पुतुल देवी के बयान पर चार नामजदों के विरुद्ध पंडौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आवेदिका शाम में शौच के लिए बगीचा की ओर गई थी। तभी गांव के ही स्व. राजेंद्र चौधरी के बेटे रामकुमार चौधरी ,लाल बहादुर चौधरी, विशाल चौधरी तथा लाल बहादुर चौधरी के बेटे जतिन चौधरी गाली गलौज देते हुए महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। वे कहने लगे घर बना रही हो तो हमें हर महिने कुछ रुपए दिया करो नहीं तो तरह- तरह के केस में फंसा कर बर्बाद कर दूंगा। यह कहते हुए आवेदिका के गले से सोने का चेन खींच ली और बुरा बर्ताव करने लगा। उनलोगों ने आवेदिका से जबरन सादा कागज पर अंगूठे का निशान ले लिया। हल्लासुन आवेदिका के परिजन व आसपास के लोग दौड़ पड़े तब वे लोग वहां से भाग निकले। आवेदिका के परिजनों ने मामला पंचायत में पहुंचाया लेकिन जब पंचायत में कोई सुनवाई नहीं हुई तो पंडौल थाना पहुंच उक्त संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पति ने ससुर पर लगाया पत्नी व बच्चों को गायब करने का आरोप मधुबनी। फुलपरास थाना क्षेत्र के बेलहा गांव निवासी मनोज राय ने अपने पत्नी रूबी देवी व तीन बच्चों को गायब करने का मामला थाना में दर्ज कराया है। प्राथमिकी में अपने ममेरा एवं मौसेरे ससुर पर मिलकर इस कांड को अंजाम देने का आरोप लगाया है। थाना अध्यक्ष कुमार कीर्ति ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। दर्ज प्राथमिकी में मनोज राय ने बताया है कि उसकी पत्नी के साथ लॉकडाउन के दौरान ़िफजूलखर्ची करने को लेकर नोंकझोंक हुई थी। जिसकी शिकायत उसकी पत्नी ने अपने पिता दरभंगा जिला के कंसी निवासी पुरुषोत्तम राय से की। जिसके बाद मेरे ससुर ने मेरे ममेरा ससुर झंझारपुर आरएस निवासी विमल राय, मौसेरा ससुर सिधियोंन दरभंगा निवासी विश्वेश्वर राय आदि के साथ आकर मेरी पत्नी को अपने साथ विदाई करा लिया और मौसेरा ससुर के घर सिधियोंन ले गए। जहां पर बार-बार अनुरोध के बाद भी पत्नी की विदाई नहीं किया गया। बाद में बताया गया कि उनकी पत्नी व बच्चे दरभंगा में रहते हैं। मौसेरा ससुर से पता पूछने पर बताया गया कि ममेरा ससुर विमल राय को मालूम है कि वे कहां रहते हैं। ममेरा ससुर से भी संपर्क साधने पर सही पता नहीं बताया गया और ना ही मेरी पत्नी व बच्चे से मिलने दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।



डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार