13 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी में होगी वनरक्षी की लिखित परीक्षा

जहानाबाद : वनरक्षी की लिखित परीक्षा को लेकर जिले में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्त कर दी गई है। उक्त बातें जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहीं। उन्होंने कहा कि बुधवार को प्रथम पाली 10 से 12बजे एवं द्वितीय दो से चार बजे तक आयोजित की गई है।लिखित परीक्षा के लिए जहानाबाद जिले में दोनों पालियों के लिए कुल 13 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक दो परीक्षा केंद्रों के लिए एक जोनल दंडाधिकारी सह समन्वय प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा केंद्रों के लिए उड़नदस्ता दल की प्रतिनियुक्ति की गई है जिसका कार्य परीक्षा के स्वच्छ संचालन करने के लिए केंद्रों का औचक निरीक्षण करना है । उड़नदस्ता द्वारा कदाचार करते पाए जाने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हो तथा परीक्षा केंद्र एवं इसके आसपास विधि व्यवस्था संधारित रहे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए अपर समाहर्ता अरविद मंडल, को सहायक संयोजक के रूप में नियुक्त किया गया है । प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय प्रवेश पत्र एवं परीक्षा के लिए अन्य कागजातों के अलावा अन्य कोई सामग्री आदि परीक्षा भवन में नहीं ले जा सके। किसी भी स्थिति में अभ्यर्थियों के अतिरिक्त अनाधिकृत व्यक्ति परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेंगे। मोबाइल फोन परीक्षा के दौरान प्रयोग पूर्णत वर्जित रहेगा ।फर्जी परीक्षार्थी एवं ब्लूटूथ , इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग करते हुए पाए जाने वाले परीक्षार्थी के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। केंद्र अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा के दिन सभी अभ्यर्थी निश्चित रूप से मास्क लगाए। केंद्र अधीक्षक अपने स्तर से अधीनस्थ सभी कर्मियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अद्यतन दिशा निर्देश गाइडलाइन से अवगत करा देंगे तथा इसका अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। केन्द्राधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी परीक्षार्थी बिना पहचान पत्र के किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेगा। परिचारी प्रवर के निर्देशन स्टैटिक सह प्रेक्षक, जोनल सह समन्वय प्रेक्षक एवं उड़नदस्ता दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस पदाधिकारी एवं महिला बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। यातायात प्रभारी को भी निर्देश दिया गया है कि उक्त तिथियों को परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों के विभिन्न साधनों से आने की व्यवस्था में यातायात संचार के लिए अलग से पुलिस बल उपलब्ध कराएंगे । परीक्षा के सफल संचालन को लेकर अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई जिसका दूरभाष संख्या 06114-223013 है। नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी रहेंगे। परीक्षा शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ पर्यावरण वातावरण में संपन्न हो। उप विकास आयुक्त एवं अपर पुलिस अधीक्षक परीक्षा में विधि व्यवस्था के प्रभार में रहकर परीक्षा को शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।

जल-जीवन-हरियाली योजना में फिर मिला जिले को प्रथम स्थान यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार