वैशाली और मधुबनी में छापेमारी जारी, आधा दर्जन से पूछताछ जारी

दरभंगा। करोड़ों के जेवरात लूटकांड में जिला पुलिस की छह टीम वैशाली और मधुबनी जिले में सातवें दिन मंगलवार को भी छापेमारी करने में जुटी रही। अब तक आधा दर्जन संदिग्धों को दोनों जगहों से पकड़ा गया है। इसमें मधुबनी और वैशाली के तीन-तीन लोग शामिल हैं। पुलिस अब गिरोह के सरगना तक पहुंचने की जोर-आजमाइश कर रही है। हालांकि, गिरोह तक पहुंचना मुमकिन नहीं हो सका है। अबतक के अनुसंधान में लाइनर सहित सात स्थानीय लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है। इसमें मात्र एक का आपराधिक इतिहास पाया गया है। शेष का आपराधिक इतिहास अब भी पुलिस खंगालने में जुटी है। जिस पर लूट की आशंका जताई गई है वह भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। लूटकांड में मधुबनी के खजौली थाना क्षेत्र के छपराढ़ी निवासी राज रवि यादव उर्फ दिनेश कुमार यादव और वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित नरवाज चौक (नखास चौक) निवासी शातिर बदमाश मनीष सहनी को पुलिस सरगना मान रही है। लेकिन, दोनों अब तक फरार हैं। दोनों के कई शार्गिदों के यहां ताबड़-तोड़ छापेमारी की जा रही है। फरार दिनेश यादव के शार्गिद व जयनगर के कुआढ़ से मुकेश यादव सहित जयनगर के राजपुतानी और कुआढ़ से पकड़े गए छोटू सिंह और प्रवीण कुमार की निशानदेही पर पुलिस छापेमारी करने में जुटी है। तीनों से पूछताछ जारी है। लेकिन, अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। सूत्रों की माने तो इन लोगों के पास से घटना से जुड़ा कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वहीं वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी में पकड़े गए तीन लोगों में एक मनीष सहनी का सहयोगी बताया गया है। लेकिन, उसका भी कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। वह एक दुकानदार बताया जा रहा है। लेकिन, पुलिस को उसके घटना में शामिल होने का शक है। फिलहाल पुलिस कुछ बोलने से परहेज कर रही है। लेकिन, घटना से जुड़े सभी बदमाशों की गिरफ्तारी के साथ लूटे गए करोड़ों के जेवरात को जल्द बरामद करने की अब भी पुलिस दावा कर रही है।


----------------
यह है घटनाक्रम :
बता दें कि दगरू सेठ नामक प्रसिद्ध आभूषण कारोबारी की थोक दुकान बड़ा बाजार में अलंकार ज्वेलर्स के नाम से चलती है। यह दुकान पवन कुमार लाठ व उनके भाई सुनील लाठ मिलकर चलाते हैं। बुधवार की सुबह व्यवसायी अपनी दुकान को खोलकर बैठे ही थे कि अचानक से बदमाश दुकान के अंदर दाखिल हुए। व्यवसायी व दुकान में बैठे सभी लोगों को तमंचे की नोक पर ले लिया। सीधे सोने के आभूषणवाली तिजोरी को खुलवाया और उसके अंदर रखे सभी आभूषण अपने साथ लाए बैग में रख लिया। दुकान में बैठे चार लोगों के सेलफोन भी छीन लिए। लूट की घटना को अंजाम दे रहे बदमाशों ने दुकान के अंदर से ही फायरिग शुरू कर दी। जिसमें व्यवसायी सुनील समेत दो लोग जख्मी हो गए। इस दौरान बदमाशों ने 25 राउंड से ज्यादा गोली चलाई थी।
--------
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार