धोखाधड़ी मामले में एक्सिस बैंक के असिस्टेंट मैनेजर गए जेल

- दो लोगों के खाते से 15 लाख रुपये का हुआ था अवैध लेन-देन

- हिसुआ थाना में खाताधारकों ने मैनेजर समेत दो पर कराई प्राथमिकी
------------------
संवाद सहयोगी, नवादा : एक्सिस बैंक के असिस्टेंट मैनेजर नवलेश कुमार को बुधवार को जेल भेज दिया गया। उनपर धोखाधड़ी का आरोप है। बैंक के दो खाताधारकों के बैंक खाते से 15 लाख रुपये के अवैध लेन-देन के मामले में उनके खिलाफ हिसुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसके आलोक में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में हिसुआ थाना क्षेत्र के धुरिहार गांव के सुशील सिंह उर्फ टुटु सिंह भी आरोपित है। हालांकि वह अभी फरार है। धुरिहार गांव निवासी सुंदर राजवंशी की पत्नी रंती देवी और एक अन्य ग्रामीण बबलू राजवंशी ने थाने में आवेदन देकर दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

15 दिसंबर को थाना को दिए आवेदन में कहा गया है कि 8 अगस्त को दोनों आरोपित घर पर आए और लोन दिलाने का प्रलोभन देते हुए छह-छह हजार रुपये लेकर दोनों का खाता खोला। जिस दिन से खाता खुला, उसी दिन से बैंक में राशि जमा की जाती रही और राशि की निकासी की जाती रही। 9 नवंबर तक लगातार दोनों बैंक खाते से अवैध लेन-देन जारी रहा। खाताधारकों ने कहा कि वे लोग काफी गरीब हैं। ऐसे में उनके बैंक खाते से लेन-देन जांच का विषय है। उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को नवलेश व टुटु घर पर आए और चेकबुक दिया। जबकि उनके नाम से निर्गत एटीएम कार्ड को उन्हें नहीं दिया गया। थाना को दिए आवेदन में यह भी कहा गया है कि एक्सिस बैंक के प्रबंधक ने उन्हें फोन कर बताया कि दोनों के खाते से कुल 15 लाख रुपये की निकासी की गई है। इसलिए एटीएम बंद करा लो, जबकि उन्हें कोई एटीएम दिया ही नहीं गया था। इसके बाद उन्होंने टुटु सिंह के घर पर जाकर अवैध लेन-देन करने से मना किया तो उसने जातिसूचक शब्दों का उपयोग करते हुए गाली-गलौच की। दर्ज प्राथमिकी के आलोक में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बैंक कर्मी को बैंक से जाकर गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद बुधवार को जेल भेज दिया गया। एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में बैंककर्मी नामजद आरोपित हैं, इसलिए गिरफ्तारी हुई है। दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार