रंगदारी नहीं देने पर पूर्व मुखिया पति पर हुआ हमला, प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी। हरलाखी थाना क्षेत्र के गंगौर पंचायत के पूर्व मुखिया अंजू देवी के पति रविद्र महतो पर जानलेवा हमला का कारण रंगदारी निकला। जानकारी के अनुसार रंगदारी नहीं देने पर पूर्व मुखिया पति पर यह हमला किया गया। हमला करने वला गंगौर गांव के ही राजाराम महतो का पुत्र हरिओम कुमार बताया जा रहा है। जख्मी रविद्र महतो का इलाज साहरघाट के निजी अस्पताल में कराया गया। हरलाखी थाना में मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस को दिए बयान में घायल रविद्र महतो ने बताया कि हरिओम कुमार ने उनसे रंगदारी मांगी थी। नहीं देने पर गालीगलौज करते हुए डाइगर वाले चाकू से वार किया जो सिर में लगा और गहरा जख्म हो गया। साथ ही डेढ़ लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दे गया। स्वजनों के जुटने पर वह फरार हो गया। फिलहाल जख्मी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मारपीट कर 30 हजार रुपये व मोबाइल की छिनतई बेनीपट्टी। बेनीपट्टी थाना के बेहटा उत्तर स्टेट बोरिग के निकट बाईपास सड़क पर बाइक सवार अपराधी ने चतरा गांव के छोटू कुमार झा के साथ मारपीट कर तीस हजार रुपये नकद व मोबाइल छीन लिया। अड़ेर थाने के चतरा गांव के सागर झा ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात अपराधी के खिलाफ भाई छोटू कुमार झा के साथ मारपीट कर रुपये व मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है। आरोप है कि छोटू कुमार झा एटीएम से रुपये निकालकर कुछ निजी कार्य के लिए आंबेडकर चौक जा रहे थे। जहां बाजार में सड़क पर जाम रहने के कारण बाईपास रोड से जा रहे थे। उसी दौरान बेहटा उत्तर स्टेट बोरिग के निकट बगीचा के पास तीन बाइक पर सवार अपराधी ने रोककर मारपीट किया और तीस हजार रुपये नगद एवं किमती मोबाइल छीन लिया।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार