राम-जानकी विवाहोत्सव पर निकली भव्य शोभा यात्रा

शिवहर । मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और माता जानकी के अमर विवाहोत्सव की याद में मनाया जाने वाला विवाह पंचमी का त्योहार जिले में भक्ति भाव से मनाया गया। इस अवसर पर कही राम धुन तो कही राम चर्चा का आयोजन किया गया। इलाके के राम-जानकी मंदिरों में परंपरागत तरीके से विवाहोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरा इलाका सीताराम की भक्ति में लीन रहा। उधर, डुमरी कटसरी प्रखंड के श्यामपुर गांव में राम, लक्ष्मण, जानकी और हनुमान समेत विभिन्न देवी-देवताओं की जीवंत झांकी के साथ विवाह पंचमी पर गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। मां महालक्ष्मी लक्ष्मेश्वर मंदिर से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुध्न तथा गुरु वशिष्ठ सहित निकली शोभा यात्रा से इलाके में भक्ति का माहौल दिखा। इस दौरान जगह-जगह महिलाएं शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा करती रही। साथ ही मंगल गीत, बधाईयां और सोहर गीत गाकर खुशियों का इजहार करती रही। श्यामपुर बाजार से चमैनिया होते हुए शोभा यात्रा मंदिर पहुंची। जहां राम-जानकी विवाहोत्सव देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां धनुष तोड़ने, श्रीराम समेत बारात का स्वागत, कन्या निरीक्षण व अठंगर कुटने से लेकर विभिन्न रस्मों का परंपरागत ढंग से विवर्हन किया गया। साथ ही लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गई। कार्यक्रम में मंदिर के पुजारी पुरुषोत्तम आचार्य जी महाराज, चंद्रकिशोर सिंह, कपिल देव सिंह, लाल बचन सिंह, रामसागर शाह, कौशल शाह, शिव शंकर शाह, गुड्डू सिंह, उपेंद्र दुबे, उपेंद्र दास, सत्येंद्र सिंह, विकास कुमार, सोनू कुमार, आमोद कुमार, बंटी कुमार व अमित कुमार के अलावा सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।

सर्द रात में जरूरतमंदों की जिदगी में आई गर्माहट यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार