चेनारी के युवक का था सासाराम में रेलवे ट्रैक पर बरामद शव

संवाद सूत्र, चेनारी: रोहतास। सासाराम में रेलवे ट्रैक पर हत्या कर फेंके गए शव की शिनाख्त कर ली गई है। सदर अस्पताल के शवगृह में मृतक की पहचान चेनारी बाजार के चांदनी चौक मोहल्ला निवासी जितेंद्र सेठ के 32 वर्षीय पुत्र अरविद सेठ रूप में मंगलवार को उसके स्वजनों ने की। यह खबर सुनते ही मृतक के घर में चीख पुकार मच गई। पत्नी ज्योति देवी, पुत्र-पुत्री समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुराहाल हो गया है।

स्वजनों के अनुसार अरविद तीन दिन पूर्व अपने घर से किसी काम से सासाराम गया था। उसने अपनी पत्नी ज्योति से देर शाम तक घर लौटने की बात कही थी, परंतु वापस घर नहीं लौटा। उस रात स्वजनों ने सोचा कि वह किसी रिश्तेदार के यहां रुक गया होगा। दूसरे दिन भी घर नहीं पहुंचने पर खोजबीन शुरू हुई। स्वजन खोजते हुए जब रेलवे पुलिस के पास पहुंचे तो रेल पुलिस ने बताया कि दो दिन पूर्व रेलवे ट्रैक के पास से एक शव बरामद किया गया था। रेलवे पुलिस द्वारा उन्हें पहले मृतक के वस्त्र को दिखाया गया, तो वे वस्त्र पहचान लिए। इसके बाद मृतक की पहचान के लिए सदर अस्पताल के शवगृह ले जाया गया, जहां अरविद के शव को पहचान कर पुलिस की प्रक्रिया के बाद उसे घर ले आए। मृतक की पत्नी यह कहते हुए चीख पड़ी कि मेरे पति की हत्या की गई है। इस संबंध में जीआरपी थाने में भी एक लिखित आवेदन देने की बात कह रही थी। मृतक का एक बेटा और एक बेटी दोनों दस साल के अंदर के ही है।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार