नए कृषि कानून किसानों को कर देंगे कमजोर और बदहाल : भोला

दरभंगा। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व विधायक भोला यादव ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह कहा करते थे कि भारत की आत्मा गांव की खेत व खलिहान में बसती है। लेकिन, आज किसान अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि संबंधी कानून देश के किसान को कमजोर और बदहाल करने का काला कानून है। देश के किसान पूंजीपतियों के गुलाम हो जाएंगे। वे बुधवार को सेंट्रल पब्लिक स्कूल छिपलिया स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर राजद द्वारा आयोजित किसान गोष्ठी समारोह में बोल रहे थे। राजद के जिला प्रधान महासचिव संजीव कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों का हक छीना जा रहा है। किसान अपने फसल का मूल्य खुद निर्धारित नहीं कर सकते हैं। कॉरपोरेट घराने ही उनकी फसल का मूल्य निर्धारित करेंगे। उन्होंने कहा कि बाजार समिति को भंग कर देने के बाद किसानों के फसल उपज की बिक्री के लिए बिचौलियों का सहारा लेना पड़ेगा। यह कानून आने के बाद किसान बाजार से लेकर न्यूनतम निर्धारित मूल्य तक दूसरे के भरोसे सरकार ने छोड़ दिया है। आज किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं। आने वाले समय में किसान कार्पोरेट घराने के चंगुल में रहेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से उक्त तीनों काले कानून को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि जब-तक उक्त कानून वापस नहीं लिया जाएगा तो बिहार के किसान आंदोलन को तेज करेंगे। इस दौरान राजद प्रदेश महासचिव सुनीति रंजन दास ने कहा कि केंद्र सरकार की कंपनी नीति के चलते आज देश के अन्नदाता पहले से ही बदहाल है, उसे उक्त कानून लाकर केंद्र सरकार और परेशान और कमजोर करना चाहती है। इस दौरान प्रदेश महासचिव बदरे आलम बदर व प्रकाश कुमार ज्योति ने कहा कि सरकार इस काले कानून के माध्यम से मंडी व्यवस्था को कमजोर कर पूंजीपति को लूट की छूट देना चाहती है।


सभा को युवा राजद जिलाध्यक्ष किशोर कुमार प्रजापति, जिला राजद प्रवक्ता अमित सहनी, राजेन्द्र प्रसाद यादव, रंजीत कुमार उ़र्फ ब्लू यादव, राकेश नायक, मुन्ना ठाकुर, राजेश कुमार यादव,भोलू यादव, प्रवीण यादव,सुनीति रंजन दास, राकेश महतो, अखिलेश प्रसाद सिंह, यासमीन खातून, गायत्री देवी, विष्णुचंद्र पप्पू, गंगाराम गोप, सुबंश कुमार यादव,मोजे सदाए, लक्ष्मेश्वर प्रसाद सिंह,सुभाष रॉय, दशरथ यादव, ललित यादव, श्याम यादव, शान्तिकानंद, संजीव कुमार,गगन कुमार यादव,रंजीत यादव,सुनीता देवी, मो0-सद्दाम, लालबहादुर यादव,अनिल साहू एवं त्रिभुवन झा आदि ने संबोधित किया। इससे पूर्व सभी नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार