फीता काट अध्यक्ष ने शुरू किया जिला लींग टूर्नामेंट

संवाद सहयोगी, किशनगंज: कोरोना काल बन्दिशों के बाद केसीसी द्वारा शु्क्रवार को जिला क्रिकेट लींग मैच 2020- 21 का शुभारंभ किया गया। जिसका उदघाटन केसीसी के अध्यक्ष संजय जैन ने मैदान में खिलाड़ियों के बीच फीता काटकर किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों के हौसला अफजायी को लेकर जिला क्रिकेट संघ के कई सदस्यों के अलावे पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। इस साल रूईधासा में आयोजित जिला लींग मैच में कुल 41 टीमों ने भाग लिया है। वहीं शुक्रवार को शुभारंभ के मौके पर पहला मैच ठाकुरगंज और ड्रीम इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें ठाकुरगंज ने 69 रनों से जीत हासिल किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ठाकुरगंज ने निर्धारित 25 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें ठाकुरगंज की ओर से अनी वेदव्यास ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 93 रनों की पारी खेली। वहीं बिट्टू साह ने 31 रनों की पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। वहीं पहली पारी में ड्रीम इलेवन की ओर गेंदबाजी करते हुए बिनोद कुमार ने तीन विकेट और मिलन वैद ने एक विकेट चटकाए।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी ड्रीम इलेवन की शुरूआत अच्छी नही रही। ड्रीम इलेवन की पूरी टीम 23. 3 ओवर में 109 पर ही ऑलआउट हो गयी। जिसमें मोयनक दस ने 28 रन और बिनोद कुमार ने 19 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में ठाकुरगंज की ओर से गेंदबाजी करते हुए तहसीन राजा और बिट्टू साह ने तीन- तीन विकेट लिया। वहीं मैच में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए अनी वेदव्यास को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दस महीनों बाद रूईधासा मैदान में मैच खेले जाने से दर्शाकों की बीच काफी हर्ष का माहौल देखने को मिला। वहीं उदघाटन के मौके पर मुख्य अतिथि मेजर सुनिल कुमार व इस्पेक्टर मनीष कुमार मौजूद थे। साथ ही जिला क्रिकेट संघ के सरंक्षक शमीम अहमद लाडले, सचिव परवेज आलम, उपाध्यक्ष तारीक इकबाल, संयुक्त सचिव सुबोध कुमार यादव, कोषाध्यक्ष राशिद इकबाल, संयोजक वीररंजन, पूर्व उपाध्यक्ष फूल मोहम्मद, वार्ड पार्षद फैयाज , अनिल सिंह, संजय सिंह, आनंद कुमार, प्रमोद वेद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार