अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी नहीं, चिकित्सा सेवा का अभाव : विधायक

दरभंगा। चिकित्सक भगवान का दूसरा रुप होते है। चिकित्सक और शिक्षक पर समाज के लोगों का भरोसा होता है। उपरोक्त बातें बेनीपुर के विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कहीं। वे शुक्रवार को ज्ञानस्थली हाई स्कूल प्रांगण में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर बेनीपुर के जीवन अस्पताल व एनएमओ दरभंगा के तत्वावधान में आयोजित मुफ्त चिकित्सा शिविर का उदघाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। कहा- बेनीपुर में अच्छे डाक्टरों की कमी नहीं हैं। लेकिन, उसके बाद भी अस्पताल में चिकित्सा सेवा में कुछ न कुछ कमी देखी जा रही हैं। इसे हर-हाल में दूर करना होगा। डाक्टरों को अपनी पूरी जिम्मेवारी निभानी चाहिए। पीडित मानवता की सेवा से बढ़कर दुनिया में और कोई दूसरा सेवा नहीं हैं। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हमेशा देश की तरक्की व पीड़ित मानवता की सेवा में लगे रहे। जिसे देश की जनता कभी भी भूला नहीं सकती। अच्छे कार्य का फल भी अच्छा ही होता हैं। विवेकानंद कैंसर अस्पताल के डॉ. अशोक कुमार सिंह ने एनएमओ का मूलमंत्र सेवा परमो धर्म: को ध्येय मानकर आपदा की घडी में चिकित्सकों द्वारा निरंतर किए जा रहे सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला। मौके पर समाजसेवी अंजनी कुमार झा बब्लू, राष्टीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक राजाराम जी, संघ चालक राजनारायण यादव, मदन कुमार झा, एनएमओ के जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार झा, डॉ. एमके शुक्ला, बहेडा अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमरनाथ झा, डॉ. गुंजन शुक्ला आदि मौजूद थे। मंच संचालन आदित्य नारायण झा मन्ना ने किया। मुफ्त चिकित्सा शिविर में मेडीसीन, सर्जरी, स्त्री एंव प्रसूती रोग, हड्डी रोग, चर्म रोग, शिशु रोग, दंत रोग से संबधित पांच सौ से अधिक मरीजों की जांच कर उन्हें दवा दी गई।

सांसद ने मरीजों के बीच वितरण किया फल यह भी पढ़ें
-------------
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार