मिथिला के विकास में अटलजी का योगदान अतुलनीय : संजय सरावगी

दरभंगा। मिथिलांचल के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को अतुलनीय कहा जा सकता है। उनके किए गए योगदान की तुलना हम किसी भी व्यक्ति विशेष के कार्यों से नहीं कर सकते हैं। खंडित मिथिलांचल को एक करने का काम वाजपेयी ने किया। उनका जो सपना शेष रह गया उसे प्रधानमंत्री मोदी ने अब पूरा कर दिखाया है। उक्त बातें नगर विधायक संजय सरावगी ने शुक्रवार को लहेरियासराय नगर भाजपा की ओर से आयोजित अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती समारोह में कहीं। सरावगी ने अपने संबोधन में कहा कि अटलजी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री की ओर से देश के नौ करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ की राशि डाली गई है जो एक ऐतिहासिक कार्य है। बाकरगंज गायत्री मंदिर स्थित भाजपा लहेरियासराय नगर अध्यक्ष संतोष पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में कामेश्वर प्रसाद साह उर्फ भोलाजी, पूर्व पार्षद आशुतोष यादव, रामटहल साह, गौरी प्रसाद साह, रमनजी महतो, राकेश शाह, स्वर्णकार प्रदीप मंडल, आदर्श ठाकुर, पंकज, कैलाशपति गिरी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम संचालन महामंत्री गोविद झा एवं धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री शंभू सिंह ने किया।

सांसद ने मरीजों के बीच वितरण किया फल यह भी पढ़ें
----------
राष्ट्र समर्पित राजनेता थे वाजपेयी :
बहादुरपुर : प्रखंड क्षेत्र के गोविदपुर में बहादुरपुर पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव गुप्ता के अध्यक्षता मे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती समारोह आयोजित की गई। प्रदेश मंत्री धर्मशीला गुप्ता ने कहा की अटल बिहारी वाजपेयी एक राष्ट्र समर्पित राजनेता होने के साथ-साथ कुशल संगठक भी थे। जिन्होंने भाजपा की नींव रख उसके विस्तार में अहम भूमिका निभाई। करोड़ों कार्यकर्ताओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष हरि सहनी, जदयू नेता इंद्रमोहन सिंह, भाजपा आईटी सोशल मीडिया के क्षेत्रीय प्रभारी मुकुन्द चौधरी, जिला मंत्री उमेश चौधरी, राजेश रंजन, महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना प्रसाद, सुबोध चौधरी, कृष्ण भगवान झा,रामउदित चौधरी आदि उपस्थित थे। -------------- वाजपेयी ने विश्व में देश का मान बढ़ाया :
दरभंगा : वकालतखाना परिसर में भाजपा विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक अधिवक्ता अमरनाथ झा की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। इस दौरान अधिवक्ता झा ने कहा कि कवि हृदय वाजपेयी ने राष्ट्र के नेता के रुप में विश्व में देश का मान बढ़ाया। वरीय अधिवक्ता सियाराम चौधरी ने कहा कि संसदीय इतिहास में वाजपेयी का योगदान भूलाया नहीं जा सकता है। वे एक सच्चे देशभक्त थे। अधिवक्ता आलोक कुमार ने कहा कि वाजपेयी के विरोधी भी कायल थे। अधिवक्ता धीरेंद्र चौधरी, जवाहर प्रसाद, अरूण कुमार चौधरी आदि ने कहा कि जब वाजपेयीजी सदन में बोलते थे तो हर कोई उनको सुनना चाहते थे। ------
सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई अटल की जंयती :
केवटी : भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती शुक्रवार को रनवे पुरानी टोल स्थित महामंत्री संतोष कुमार साहु के आवास पर अध्यक्ष विनोदानंद झा की अध्यक्षता में सुशासन दिवस के रूप में मनाई गईं । जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र चौपाल ने वाजपेयी को प्रेरणास्त्रोत्र बताते हुए कार्यकर्ताओं से उनके पदचिन्हों का अनुकरण करने की अपील की। कार्यक्रम में पार्टी के जिला प्रवक्ता श्रवण कुमार मिश्र, पूर्व प्रमुख जगदीश मंडल, रूबी कुमारी, भैरव झा, सुरेंद्र पंडित, प्रकाश कुमार झा सोनू, भिखारी यादव, रूदल यादव, परमेश्वर साहु धर्मेन्द्र कुमार चौरसिया आदि मौजूद थे ।
---------
घनश्यामपुर : पाली शक्ति केंद्र पर मंडल अध्यक्ष चंदन कुमार मिश्र के नेतृत्व में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती मनाई गई। उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए धनपति ठाकुर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री देश की तरक्की व पीड़ित मानवता की सेवा में लगे रहे। गोपाल मिश्र, नुनू सिंह, राकेश सिंह, धीरज कुमार सिंह, मदनजी, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।
--------
वाजपेयी की राजनीति संघर्ष पर हुई चर्चा :
मनीगाछी, संस : प्रखंड मुख्यालय स्थित खादी भंडार परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मुरारी झा की अध्यक्षता में मनाई गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्व. वाजपेयी की जीवन शैली एवं उनकी महानता की चर्चा की। कार्यक्रम में राहुल, चंदन झा, पवन झा, मो. इस्लाम, मो. इरफान आदि मौजूद थे। इधर, मनीगाछी पश्चमी मंडल भाजपा के अध्यक्ष रजनीश झा की अध्यक्षता में सकरी ब्रह्मपुर में वाजपेयी की जयंती मनाई गई। इसमें वाजपेयी के देशहित में समर्पण भाव, आजीवन राजनीति की संघर्ष को चर्चा कर मिथिलांचल में उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया।
-----------
देश के लिए समर्पित थे वाजपेयी :
हायाघाट, संस : उजाला देश में अटल सा सूरज ढल गया। जाना उसकी दुनिया से सच में सबको खल गया। जब-तक सूरज-चांद रहेगा अटलजी का नाम रहेगा। उक्त नारे से पूरे दिन क्षेत्र गूंजता रहा। शुक्रवार को हायाघाट बाजार स्थित भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती समारोह मनाई गई। अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष नवीन कुमार चौधरी ने कहा कि अटलजी राजनीति के क्षेत्र हो या देश की बात वे हमेशा समर्पित रहे। वे सादगी के बीच स्वच्छ राजनीति के प्रेरणा के तौर पर हमेशा याद किए जाएंगे। उनकी सोच व बताए हुए मार्ग आज के राजनेता के लिए अनुकरणीय है। मौके पर पारसनाथ चौधरी, वंशी चौधरी, राजेश कुमार चौधरी, देवेंद्र चौधरी, त्रिलोकनाथ राय, विनय कुमार चौधरी आदि मौजूद थे।
------
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार