कैमूर में भूमि विवाद के पांच मामलों का हुआ निष्पादन

कैमूर। स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को निर्धारित भूमि विवाद निष्पादन शिविर में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी एवं एसपी दिलनवाज अहमद औचक निरीक्षण में संयुक्त रूप से पहुंचे। इस दौरान मौके पर मौजूद फरियादियों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही पांच मामलों का निष्पादन किया। निष्पादित किए गए मामलों में ग्राम चैनपुर के निवासी अमित पासवान पिता महंगू पासवान एवं प्रतिवादी सागर गोंड़ पिता काशी गोंड़ जिनके घर के सामने सरकारी भूमि पर आने-जाने के रास्ते में दोनों पक्षों के द्वारा अतिक्रमण की बात बताई गई थी। उक्त दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर दोनों पक्षों के द्वारा किए गए बिहार सरकार की भूमि पर अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिए गए। जिसे दोनों पक्षों के द्वारा सर्व सहमति से मान लिया गया। इसके अलावा अन्य चार मामलों को भी डीएम व एसपी ने सुलझा दिया। इसके साथ ही लंबे समय से लंबित भूमि विवाद के मामले में डीएम व एसपी के द्वारा स्थल निरीक्षण करके मौके पर ही चैनपुर अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए एवं मामले में तत्काल कार्रवाई करने की बात कही गई। वही वादी एवं प्रतिवादी दोनों को भूमि से संबंधित कागजात लेकर सोमवार को सीओ एवं थानाध्यक्ष के समक्ष पहुंचकर दिखाने की भी बात कही गई है।


इस संबंध में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि भूमि विवाद निष्पादन शिविर में इनके द्वारा पांच मामलों की सुनवाई की गई है। जिसका निष्पादन भी किया गया है। इसके साथ ही सीओ एवं थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि भूमि विवाद के मामले में जिन लोगों को भी नोटिस कर बुलाया जाता है और वह बार-बार नोटिस के बाद भी नहीं आते हैं वैसे लोगों पर 107 की कार्रवाई करें। अगर सुनवाई के दौरान ऐसा प्रतीत हो कि वादी या प्रतिवादी के द्वारा शांति व्यवस्था भंग किए जाने की संभावना है तो उन्हें 107 एवं 151 के तहत गिरफ्तार करने का भी कार्य करें। डीएम के द्वारा आगे बताया गया कि भूमि विवाद निष्पादन शिविर में वैसे लोग ही आते हैं जो बिल्कुल कमजोर होते हैं। उन लोगों की समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जिन मामले में नोटिस देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं निकलता है वहां तत्काल सीओ एवं थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से उक्त स्थल का निरीक्षण करके मामले में कार्रवाई करेंगें। इस मौके पर करीब दो दर्जन से अधिक फरियादी सहित चैनपुर थाना के पदाधिकारी व चैनपुर अंचल कार्यालय के सभी राजस्व कर्मी एवं सीआइ संजय आ मौजूद रहे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार