शराब माफियाओं, अपराधियों एवं पुलिस के बीच साल भर चलता रहा शह-मात का खेल

मधुबनी। वर्ष 2020 में भी शराब माफियाओं, अपराधियों एवं पुलिस के बीच शह-मात का खेल चलता रहा। कभी अपराधी पुलिस पर भारी तो कभी पुलिस अपराधी पर भारी पड़ता रहा। साल 2020 भी संगीन अपराधिक घटनाओं से अछूता नहीं रहा। हालांकि, पुलिस के लिए भी उपलब्धियों से भरा यह साल रहा। वहीं, शराब माफियाओं एवं अपराधियों की भी चांदी कटती रही। इस साल भी जिले में हत्या, लूट, डकैती जैसी संगीन आपराधिक घटनाएं घटती रही। हालांकि, हत्यारों, लुटेरों एवे डकैतों की गिरफ्तारी में भी पुलिस को सफलता मिलती रही। करीब डेढ़ लाख लीटर देशी-विदेशी शराब जब्त करने में भी इस साल पुलिस को कामयाबी हाथ लगी। लेकिन, इस सिक्के का दूसरा पहलू यह भी रहा कि शराब माफियाओं में कानून एवं पुलिस प्रशासन का डर एवं खौफ नहीं रहने के कारण इस साल भी लाल पानी का काला कारोबार चलता ही रहा। शराब बरामदगी एवं जब्ती, शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी के बाद भी शराब का काला कारोबार इस साल भी नहीं थमा। शराब के काला कारोबार पर पूरी तरह नकेल कसने में पुलिस पूरी तरह सफल नहीं हो पाई। इस साल बीते नवंबर तक जिले पुलिस प्रशासन 73 हजार लीटर से भी अधिक देशी शराब एवं 61 हजार लीटर से भी अधिक विदेशी शराब बरामद कर जब्त करने में सफल रही। शराब के धंधे में प्रयोग किए जाने वाले करीब छह सौ वाहनों को भी जब्त करने में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी। वहीं, शराब कांडों में लगभग 1,700 धंधेबाजों को गिरफ्तार भी किया गया। इसके अलावा इस साल पुलिस को बीते नवंबर माह तक विभिन्न कांडों में लगभग 6,300 आरोपितों को गिरफ्तार करने में भी सफलता मिली। हत्याकांड में करीब ढ़ाई सौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं लूट कांड को अंजाम देने में संलिप्त 75 लुटेरों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसके अलावा डकैती की घटना को अंजाम देने में संलिप्त 39 अपराधियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस साल बीते नवंबर तक पुलिस को 20 कट्टा, 18 पिस्टल, एक कारबाइन, एक रिवाल्वर, करीब डेढ़ सौ जिदा कारतूस, 422 दो पहिया वाहन एवं 126 चार पहिया वाहन जब्त करने में भी कामयाबी हाथ लगी। इसके अलावा 25.500 किग्रा गांजा, 12 ट्रक, 25 साइकिल, एक बस, 18 टेंपो, तीन टाटा-407, पांच ट्रैक्टर, चार पिकअप, 10 कार, आठ हाइवा, एक टैंक लॉरी, एक जेसीबी, दो फॉकलेन, 52 मोबाइल, पांच क्विटल चावल एवं दो क्विटल गेहूं जब्त करने में भी पुलिस सफल रही।



डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार