बीपीएससी की परीक्षा आज 20 केंद्रों पर, 40 अधिकारी तैनात

सीतामढ़ी। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 66वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को जिले के 20 केंद्रों पर आयोजित होगी। कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर कुल 40 तेज-तर्रार अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जोनल दंडाधिकारी के रूप से 16 वरीय अधिकारी भी प्रतिनियुक्ति किए गए हैं। इसके अतिरिक्त सभी एसडीओ, एडीएम एवं डीडीसी परीक्षा की समस्त प्रक्रियाओं की मॉनीटरिग करेंगे एवं अपनी जवाबदेही को गंभीरतापूर्वक निर्वहन करेंगे। परीक्षा के दौरान नकल करने-कराने की फिराक में लगे रहने वाले मुन्ना भाइयों पर नजर रखने के लिए होटलों, लॉज व फोटो स्टेट की दुकानों पर लगातार जांच की जा रही है। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि बीपीएससी एडमिट कार्ड 2020 के बिना उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। इसलिए वह इसे अपने साथ ही लेकर जाएं। बीपीएससी 66वीं प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में 562 पदों पर भर्ती के लिए कर रहा है। जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा के हवलो से डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि डीएम व एसपी ने परीक्षा के सफल संचालन को लेकर वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश पहले ही दे दिए हैं। सभी होटलों, लॉज एवं ़फोटो स्टेट की दुकानों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। परीक्षा के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष कार्ययोजना बनाई गई है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। एसडीओ सदर के द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया गया है। परीक्षा के दौरान शहर में सघन गश्ती जारी रहेगी। मोबाइल फोन लेकर आने पर रोक परीक्षा में परीक्षार्थी मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या अन्य आपत्तिजनक समान लेकर केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे। यहां तक कि वीक्षक, पुलिस बल, एवं पदाधिकारी भी अपने पास केंद्र के अंदर मोबाइल नहीं रखेंगे। केंद्राधीक्षक के पास साधारण मोबाइल सेट रहेगा स्मार्ट फोन नहीं होगा। कोविड -19 के प्रोटोकॉल का करना है पालन : स्टैटिक दंडाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लान कोविड-19 के मद्देनजर निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए करेंगे। परीक्षा की अवधि में सभी के लिए मास्क का प्रयोग करना है। शारीरिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करना है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार