लोक शिकायत निवारण कार्यालय में शिकायत के बाद फरियादी को मिली कन्या विवाह योजना की राशि

सीतामढ़ी। पुपरी अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय से लोगों को त्वरित न्याय मिल रहा है। इसके कारण सरकार की इस व्यवस्था के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ने लगा है। ऐसा ही चोरौत व बाजपट्टी प्रखंड के दो मामलों का निवारण होने से फरियादियों ने इस व्यवस्था को लेकर खुशी जाहिर की है। जानकारी के मुताबिक बाजपट्टी के बसौल गांव निवासी इमरान की पत्नी नरगिस खातून महीनों से पंचायत से लेकर प्रखंड कार्यालय तक मुख्यमंत्री कन्या विवाह की राशि को लेकर चक्कर लगाती रही। जहां कोई उम्मीद नही मिलते देख अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय में फरियाद लेकर पहुंची। जिस पर लोक शिकायत निवारण अधिकारी अरुण कुमार ने शिकायत के आलोक में बाजपट्टी बीडीओ को नोटिस जारी किया। इसके बाद आए फैसले के तहत नरगिस के बैंक खाते में ई सुविधा पोर्टल के माध्यम से पांच हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया। फरियादी नरगिस ने सरकार की इस व्यवस्था पर खुशी जाहिर की। दूसरा मामला चोरौत के मध्य विद्यालय यदुपट्टी का है। राजेश कुमार चौधरी नामक फरियादी ने इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर गबन का आरोप लगा शिकायत दर्ज कराया। आरोप था कि प्रधानाध्यापक ने बिना विद्यालय शिक्षा समिति के बैठक के एमडीएम योजना की राशि बैंक खाते से निकाल ली। लेकिन, इस राशि को छात्रों के खातों में नही भेजा गया। इस मामले में चोरौत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को नोटिस जारी हुआ। जिस पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रस्तुत अभिलेख से पाया गया राशि निकासी को लेकर पिछले साल 20 अगस्त को विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित है। लेकिन, प्रधानाध्यापक द्वारा राशि निकाल कर छात्रों को खाता में नहीं भेजा। जिस पर डांट फटकार के बाद प्रधानाध्यापक ने राशि वापस विद्यालय के खाते में जमा कर दिया। अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने बताया कि समस्या के निदान के लिए ही सरकार ने व्यवस्थाएं की है। लोगों को जागरूक होकर इस व्यवस्था का लाभ उठाना चाहिए। कहा कि ऐसे कई समस्याओं का निदान हो रहा है।

बीपीएससी की परीक्षा आज 20 केंद्रों पर, 40 अधिकारी तैनात यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार